अप्रैल,25,2024
spot_img

Biharvoting: 11 बजे तक 19.74 % वोटिंग, दरभंगा में सबसे कम मतदान

spot_img
spot_img
spot_img

पटना, देशज न्यूज। बिहार में तीसरे व अंतिम चरण के चुनाव को लेकर वोटिंग का दौर जारी है. दिन के 11 बजे तक लोगों में वोट को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. 11 बजे तक बिहार में 19.74 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले हैं. बिहार के अलग-अलग जिलों से लोग वोटिंग के प्रति काफी जागरूक देखने को मिल रहे हैं।

दिन के 11 बजे तक की बात करें तो पश्चिमी चंपारण में 19.14%, पूर्वी चंपारण में 20.1%, सीतामढ़ी में 19.71%, मधुबनी में 20.20%, सुपौल में 21.06%, अररिया में 24.87%,  किशनगंज में 19.63%, पूर्णिया में 20.5%, कटिहार में 17.77%, मधेपुरा में 18.7%,  सहरसा में 20.8%, दरभंगा में 13.23%, मुजफ्फरपुर में 19.82%, वैशाली में 24.5% व समस्तीपुर में 17.5% वोटिंग हुई है।

बिहार में अंतिम चरण का चुनाव जिन जिलों में हो रहा है उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली तथा समस्तीपुर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | Basopatti News | India-Nepal Border पर ग्रामीणों की दुस्साहस, SSB जवानों पर पथराव, हथियार छीनने की कोशिश, जवान जख्मी

अंतिम चरण के चुनाव की सीटों में से अधितकर सीमांचल के अंतर्गत आती हैं. बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी एच. आर श्रीनिवास के मुताबिक वाल्मीकि नगर, रामनगर, सिमरी बख्तियारपुर और महिषी यानी कुल 4 नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान शाम 4 बजे तक ही होगा।

बिहार में दो फेज की वोटिंग हो चुकी है. तीसरे चरण के चुनाव के बाद मतों की गिनती का काम 10 नवंबर को होगा. कोरोना काल के बावजूद बिहार में दूसरे चरण की 94 सीटों के लिए हुए मतदान के दौरान 55.70 फीसदी मतदान हुआ था. बिहार में दूसरे चरण के चुनाव में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने करीब छह फीसदी अधिक मतदान किया था। दूसरे फेज की वोटिंग में पुरुष मतदाताओं में 52.92 फीसदी ने मतदान किया जबकि कुल महिला मतदाताओं में 58.80 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया था।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | Benipatti News | बरही गाछी सड़क किनारे गड्ढे से मिली लाश...अज्ञात

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तीसरे चरण के चुनाव में मतदान केंद्रों पर चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के तहत अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है तथा चुनिंदा मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था होगी. बयान के मुताबिक नदी से लगे इलाकों में निगरानी रखी जायेगी और घुड़सवार दस्ते और हवाई निगरानी की भी व्यवस्था होगी।

यह भी पढ़ें:  Bihar Lok Sabha Election 2024 | Bihar News | Hot Politics|....पूर्णिया में Full On Action...बीमा भारती के दो पीए 10 लाख कैश के साथ धराए

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें