Darbhanga
दरभंगा में विरासत को सहेजने, सफाई का अलख जगाने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का रंग रोहन, माल्यार्पण कर दी गई श्रद्धाजंलि


दरभंगा। नेहरू युवा केंद्र की ओर से शिरोमणि युवा क्लब के तत्वावधान में शनिवार को शहर के दिलावरपुर स्थित भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा की साफ सफाई और रंग रोहन कर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर चयन समिति सदस्य संजीव साह ने कहा कि वर्तमान समय में नेहरु युवा केंद्र ने दरभंगा में जिस प्रकार से अपने स्थापना एवं सामाजिक उद्येश्यों को चरितार्थ किया है, वो सराहनीय है। इसी क्रम में शहर में स्थित विभिन्न प्रसिद्ध प्रतिमाओं के सौंदर्यीकरण एवं स्वच्छ रखने का एक सकारात्मक प्रयास किया गया है।