अप्रैल,20,2024
spot_img

बेनीपुर नगर परिषद का अंतिम बजट एक करोड़ 48 लाख के घाटे के साथ पारित

spot_img
spot_img

बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो। नगर परिषद बेनीपुर का वर्तमान कार्यकाल का अंतिम बजट एक करोड़ 48 लाख के घाटे के साथ सर्वसम्मति से पारित किया गया। मंगलवार को मुख्य पार्षद सुरेन्द्र झा की ओर से प्रस्तुत इस बजट में एक अरब ₹1 करोड़ 43 लाख 22हजार 529 विभिन्न स्रोतों से अनुमानित आय का लक्ष्य रखा गया है, जबकि एक अरब 2 करोड़ 91 लाख 23 हजार व्यय का लक्ष्य रखा गया है।

आय के स्रोतों में सरकार की ओर से विभिन्न मदों में प्राप्त राशि के साथ-साथ होल्डिंग टैक्स एवं पार्किंग टैक्स को मुख्य रूप से रखा गया है, जबकि व्यय  के रूप में पार्क निर्माण पर दो करोड़, ऑटोडोरियम निर्माण पर एक करोड़ 70 लाख, सड़क पुलिया निर्माण पर दो करोड़, मशीनरी क्रय पर दो करोड़ ,प्रधानमंत्री शहरीआवास पर 40 करोड़ , जलापूर्ति में 15 करोड़ एवं सफाई पर चार करोड़ ब्यय करने का लक्ष्य रखा गया है,जिसे उपस्थित वार्ड पार्षदों ने  सर्वसम्मति से पारित किया।
बेनीपुर नगर परिषद का अंतिम बजट एक करोड़ 48 लाख के घाटे के साथ पारित

इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने बेनीपुर के विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी द्वारा बैठक में सम्मिलित होने पर उन्हें बधाई दी ा इस अवसर पर विधायक श्री चौधरी ने सभी पार्षदों को बुके प्रदान कर शुभकामना देते हुए कहा कि पुनः आप लोग जीत कर आए यह आप की अंतिम बैठक है ाऔर इस दौरान आप अपना छवि आम जनता के बीच इस तरह प्रस्तुत करें जिससे कि दोबारा जनता का स्नेह और आशीर्वाद आपको मिल सके। उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित विनोदानंद झा एवं विधानसभा के पूर्व स्पीकर पंडित हरिनाथ मिश्र के नाम पर पार्क पार्क निर्माणबेनीपुर नगर परिषद का अंतिम बजट एक करोड़ 48 लाख के घाटे के साथ पारित की सलाह दी और स्थल पर सामूहिक सहयोग से स्मारक निर्माण की अपील की ा जो बेनीपुर के एक सच्चे प्रतिनिधि का सच्ची श्रधांजलि होगी साथ ही उन्होंने  मुख्य पार्षद से कंधा में कंधा मिलाकर सरकार से अधिकाधिक सहयोग दिलाने का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | Khutauna News | मौत बुलाकर लाया ननिहाल...तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला...10 साल के आयुष की Death On The Spot

बजट बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य पार्षद सुरेंद्र झा ने कहा कि यह धाटे की बजट जरुर है लेकिन आने वाले समय मे बेनीपुर नगर परिषद विकास के मामले में एक नया इतिहास रचेगा। इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी राजेश झा , उप मुख्य पार्षद जफरुद्दीन खां , पार्षद बलराम झा,अमर नाथ झा, रंजना देवी, संयोगिता ,संतोष झा ,जिंतुन निशां, महेंद्र पासवान ,शैलेंद्र सदा ,बेवी देवी सहित सभी पार्षद उपस्थित थे।बेनीपुर नगर परिषद का अंतिम बजट एक करोड़ 48 लाख के घाटे के साथ पारित

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें