अप्रैल,25,2024
spot_img

बेनीपुर में काला कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन,हैदर अली खान ने कहा, बेबसी किसानों की सुनें सरकार

spot_img
spot_img
spot_img

बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो। नए कृषि कानून को काला कानून बताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अनुमंडल मुख्यालय के सामने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिला महासचिव हैदर अली खान ने कहा कि सरकार की ओर से  यह तीनों काला कृषि कानून लाया गया है, जिसने किसानों को बेबसी में लाकर खड़ा कर दिया है। फलस्वरूप किसान इस भीषण ठंड में विगत 85 दिनों से राजधानी के चारों बॉर्डर पर धरना पर बैठे हुए हैं।बेनीपुर में काला कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन,हैदर अली खान ने कहा, बेबसी किसानों की सुनें सरकार

इसमें अभी तक लगभग 200 किसानों की जान की आहुति हो चुकी है, लेकिन केंद्र सरकार अपने रवैया से टल नहीं रही है और किसानों के प्रति कोई शोक संवेदना भी व्यक्त नहीं कर रही है। हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस तीनों कानून की वापसी तक किसानों के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन जारी रखेंगें।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Ladniya News | लदनियां में गेहूं के भूसे में लगी आग में 70 साल के बुजुर्ग कृषक की जिंदा जलकर मौत

कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में प्रखंड अध्यक्ष शिव कुमार ठाकुर, जिला युवा अध्यक्ष राहुल झा, दयाकांत झा, देवकीनंदन ठाकुर, हीराकांत झा, प्रमोद झा, परमानंद झा सहित अन्य लोग शामिल थे। प्रदर्शन के समाप्ति पर एक शिष्टमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा से मिलकर राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा जिसमें तीनों कृषि कानून को वापस लेने की मांग की गई।बेनीपुर में काला कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन,हैदर अली खान ने कहा, बेबसी किसानों की सुनें सरकार

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें