अप्रैल,26,2024
spot_img

बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल के चप्पे-चप्पे को सिविल सर्जन डॉ.संजीव सिन्हा ने देखा, इसी महीनें शिशु विभाग और प्रसव कक्ष दूसरे तल्ले पर हो जाएगा शिफ्ट, जानिए क्या निर्देश दिया है अस्पताल प्रबंधन को

spot_img
spot_img
spot_img

बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो। बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ. संजीव सिन्हा ने किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी सेवा, शिशु विभाग, प्रसव कक्ष, अल्ट्रासाउंड, जन्म प्रमाण पत्र कांउटर सहित अस्पताल का कोना-कोना घूमकर लगभग तीन घंटे तक निरीक्षण किया। प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. आरसी झा को दिशा- निर्देश देते रहे। इस दौरान उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र का लंबित आवेदन देखकर नाराजगी जताते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक रीना कुमारी को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया।

 

निरीक्षण करने के बाद सिविल सर्जन डॉ. संजीव सिन्हा ने देशज टाइम्स को बताया कि बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों में कैसे बेहतर सेवा दे सके इसके लिए हर एक फ्लोर पर जाकर एक एक कमरा का निरीक्षण किया हूं। जहां जो कुछ कमी मिला है उसे ससमय पूरा करने का निर्देश प्रभारी उपाधीक्षक को दिया।

उन्होंने कहा कि पहले प्रसव कक्ष एवं इमरजेंसी सेवा एक ही जगह चल रहा था। इसमें कुछ परेशानी आ रही थी। इसलिए दूसरे फ्लोर पर प्रसव कक्ष और शिशु विभाग को शिफ्ट किया जाएगा। इसका काम लगभग पूरा कर लिया गया है। इस माह में शिशु विभाग और प्रसव कक्ष दूसरे तल्ले पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी बेड तक आक्सीजन पाईप लगाने का कार्य भी अंतिम दौर में है।

यह भी पढ़ें:  Manish Kashyap| Bihar News| 'लागा झुलनिया के धाका...' YouTuber Manish Kashyap भाजपा में शामिल

उन्होंने बताया कि डिजिटल एक्स-रे का मशीन लगाया जा रहा है। जो जल्द ही चालू हो जाएगा। इसके बाद  अस्पताल में चल रहे बिजली वाईरिंग कार्य का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अल्ट्रसाउंड वाले कमरा में ताला झुल रहा था।इस पर उन्होंने डाक्टर का खोज किया। लेकिन डॉ अरूण मेहता नहीं थे। कुछ देर के बाद वहां पहुंचे , इस सिविल सर्जन ने ससमय ड्यूटी पर रहने की नसीहत दी। वहीं मौजूद कुछ मरीजों ने नियमित रूप से अल्ट्रासाउंड नहीं होने की बात कही‌।

इस दौरान उन्होंने सभी कर्मीयों को पांच फरवरी तक कोविड 19 का टीका लगवाने को कहा। निरीक्षण के दौरान प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. आर सी झा, डॉ जितेन्द्र नारायण, डॉ. भारती, बहेड़ा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमरनाथ झा, स्वास्थ्य प्रबंधक रीना कुमारी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Ladniya News | लदनियां में गेहूं के भूसे में लगी आग में 70 साल के बुजुर्ग कृषक की जिंदा जलकर मौत

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें