अप्रैल,26,2024
spot_img

बड़ा खुलासा : बारूदी ढ़ेर पर खड़ा दरभंगा,आजमनगर की तफ्तीश में आया केन बम, कौन हैं वो 2?  

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो।दरभंगा का आजमनगर बारूद की ढ़ेर है। यहां एक घर समेत कई घरों को क्षतिग्रस्त करने वाले ब्लॉस्ट के तार कई संदिग्धों  से जुड़े हैं। पुलिस इन नामों के खुलासे से फिलहाल  परहेज कर रही है, लेकिन मुंगेर के आर्म्स व गोली तस्करों के साथ दरभंगा के बारूदी सफ्लॉयरों से भी संबंध हैं  इसमें कोई गुरेज नहीं।

पुलिस की तफ्तीश अभी जारी है लेकिन इतना तय है, बारूदी ढ़ेर पर दरभंगा खड़ा है। फिलहाल, आजमनगर के  जिस मुख्य घर यानी नजीर के घर में ब्लॉस्ट की सच्चाई यही है, यहां पटाखा बनाने के लिए भारी मात्रा में विस्फोटक आपूर्ति होते थे। इसमें दो धंधेबाज बारूद व अन्य सामग्री लेकर यहां पहुंचते थे।

खुफिया विभाग की जांच अभी चल ही रही है लेकिन विभाग के सूत्रों की मानें तो कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए उन दोनों शातिर कारोबारियों की पूरी जानकारी  मुख्यालय को चाहिए जिससे अवगत करा दिया गया है।  अब बहुत जल्द दोनों शातिर कारोबारी भी पुलिस गिरफ्त में होंगे। दोनों शातिरों के साथ मिलकर नजीर अपने बंद घर में बड़े पैमाने पर पटाखा बनाता था।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Biraul News | Begusarai G.D college से लौट रहे बिरौल के युवक रोशन की हत्या, भाई रंजन ने कहा, गाड़ी से कुचलकर मेरे भाई को मार डाला!

नजीर बारूद कहां से मंगाता था। बम तैयार करने के बाद उतनी मात्रा में कहां सप्लाई करता था, इसकी पूरी डिटेल खुफिया विभाग खंगाल चुकी है। नजीर के घर दहलाने वालेविस्फोटक बरामद हुए हैं जिसका धमाका पूरा आजमनगर को हिला दिया था।  विस्फोट की आवाज तीन किमी दायरे तक लोगों को सुनाई दी। घटनास्थल से जले केन बम के इस्तेमाल होने जैसे दो प्लेट बरामद  कर पुलिस काफी कुछ समझ चुकी है। केन बम के ब्लॉस्ट होने का शक है। लेकिन, एफएसल रिपोर्ट नहीं आने के कारण कोई पदाधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें