अप्रैल,20,2024
spot_img

दरभंगा में उड़े गुब्बारे, कैडे्टस ने बजाई बैंड, DM-SSP ने जलाया दीप, कहा, जीवन रक्षा है जरूरी

spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। सड़क दुर्घटना से लोगों को सचेत करने के लिए आम जनों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग की ओर से 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। दरभंगा जिले में इस कार्यक्रम का (Balloons flew in Darbhanga, cadets played band, DM-SSP lit lamp, said, life is important) आगाज जिला क्लब से जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर उन्होंने खुले आसमान में गुब्बारे उड़ाकर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश दिया। इस अवसर पर स्वागत गान एवं ओडीसी नृत्य की प्रस्तुति माउंट समर कन्वेंट स्कूल, दरभंगा की ओर से (Balloons flew in Darbhanga, cadets played band, DM-SSP lit lamp, said, life is important) किया गया। जिलाधिकारी डॉ.एसएम के पहुंचने पर एनसीसी कैडेट्स की ओर से बैंड बजा कर उनका स्वागत किया गया। तथा परेड मार्च के साथ उन्हें मंच पर लाया गया। मंच पर पहुंचते ही जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका हार्दिक स्वागत किया गया।दरभंगा में उड़े गुब्बारे, कैडे्टस ने बजाई बैंड, DM-SSP ने जलाया दीप, कहा, जीवन रक्षा है जरूरीइस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ.एसएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग,बिहार सरकार द्वारा समय-समय पर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया जाता रहा है।

इस वर्ष व्यापक रूप से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। दरभंगा में भी बहुत ही बेहतर ढंग से जागरूकता (Balloons flew in Darbhanga, cadets played band, DM-SSP lit lamp, said, life is important) कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।उन्होंने कहा कि सभी से अनुरोध है कि वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का विधिवत पालन करें तथा समाज में भी इसके लिए जागरूकता फैलाएं।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | SSP Jagunath Reddy का Strict Order, अब रजिस्टर में दर्ज होंगे Vehicle Checking GuideLines, Action और Report

उन्होंने कहा कि सरकार वैसी जगहों पर कुछ परिवर्तन करने पर विचार कर रही है, जहाँ बार-बार सड़क दुर्घटना होती है। सड़क के बगल में अवस्थित स्कूलों के लिए बाउंड्री वाल अनिवार्य कर दिया (Balloons flew in Darbhanga, cadets played band, DM-SSP lit lamp, said, life is important) गया है, ताकि कोई भी वाहन विद्यालय में प्रवेश न कर सके और बच्चे दुर्घटनाग्रस्त न हो सके।दरभंगा में उड़े गुब्बारे, कैडे्टस ने बजाई बैंड, DM-SSP ने जलाया दीप, कहा, जीवन रक्षा है जरूरीइस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि जितनी मौतें सड़क दुर्घटना से होती है, शायद ही इतनी मौतें अन्य किसी कारणों से होती है। जहाँ तक की बड़ी से बड़ी बीमारी के कारण किसी को उतना नुकसान नहीं होता है जितना कि सड़क दुर्घटना से होता है। इससे बचना बहुत ही आसान है। इसके लिए केवल थोड़ी सी जागरूकता एवं संयम की आवश्यकता है।

एसएसपी बाबूराम ने कहा, यातयात के नियमों एवं छोटी-छोटी आदतों को अपनाकर इससे बचा जा सकता है। जैसे दुपहिया वाहन हेलमेट पहनकर चलाना, चार पहिया वाहन सीट बेल्ट लगाकर चलाना, नशे में गाड़ी न चलाना, लर्नर एवं युवाओं का अच्छी तरह से गाड़ी चलाना, उन्हें दरभंगा में उड़े गुब्बारे, कैडे्टस ने बजाई बैंड, DM-SSP ने जलाया दीप, कहा, जीवन रक्षा है जरूरीभीड़-भाड़ वाले जगहों पर वाहन चलाने से रोकना। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही है कि हम सड़क पर यातायात के नियमों का पालन करें एवं सावधानी बरतें ।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Darbhanga से BIG Breaking है..अड़हर खेत से मिली महिला की लाश...Suspicion की मिस्ट्री@Murder After Rape?

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ.एसएम व एसएसपी बाबूराम की ओर से संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को रवाना किया गया। इस अवसर पर उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।दरभंगा में उड़े गुब्बारे, कैडे्टस ने बजाई बैंड, DM-SSP ने जलाया दीप, कहा, जीवन रक्षा है जरूरी

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें