मार्च,29,2024
spot_img

मधुबनी गैंगरेप पीड़िता से मिलने DMCH पहुंची आइसा-ऐपवा की टीम,कहा 15 को न्याय दो मार्च

spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। मधुबनी गैंगरेप की पीड़िता व परिजनों से मिलने आज आइसा-ऐपवा की संयुक्त टीम डीएमसीएच के आँख विभाग के वार्ड पहुंची। जहां,  आइसा-ऐपवा के नेताओं ने वार्ड में जाकर पीड़िता व उनके परिजनों से मुलाकात कर इस घटना की जानकारी ली। इसके बाद जिस डॉक्टर से पीड़िता का इलाज़ चल रहा है उनसे मुलाकात कर पीड़िता की स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई।

इस दौरान डॉ. अल्का झा ने बताया, पीड़िता की हालत गंभीर है, आंखों में गंभीर चोटें हैं। आंखों में सूजन होने के वजह से हम कुछ इलाज कर पाने में सक्षम नहीं जैसे ही सूजन कम होता है इलाज़ में गति लाएंगे। छात्रा अभी बहुत ही घबराई हुई है। मूक बधिर होने के वजह से सही तरह कॉमनिकेशन नहीं हो पा रहा है पीड़िता के बेहतर इलाज़ में कार्यरत है।मधुबनी गैंगरेप पीड़िता से मिलने DMCH पहुंची आइसा-ऐपवा की टीम,कहा 15 को न्याय दो मार्च

ऐपवा की जिला सचिव सनीचरी देवी व अध्यक्ष साधना शर्मा ने कहां कि बिहार में लगातार यौन उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही है और दुष्कर्म के आरोपी बेखोफ होकर इन मामलों को अंजाम दे (AISA-Appwa team arrives at DMCH to meet Madhubani gang-rape victim) रहे है। वही इन मामलों में नीतीश सरकार व स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता व मिलीभगत के कारण पीड़िताओं को न्याय नहीं मिल पा रहा है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Biraul News | ...और जब DM Rajiv Roshan और SSP Jagunath Reddy पहुंचे डिस्पैच सेंटर JK College

हमारी मांग है अविलंब नीतीश सरकार इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चला सजा दें, पीड़िता के परिजनों की सुरक्षा और पीड़िता का बेहतर इलाज का (AISA-Appwa team arrives at DMCH to meet Madhubani gang-rape victim)  प्रबंध किया जाए।

आइसा के कार्यकारी जिला सचिव मयंक यादव ने कहां कि आज डीएमसीएच के आँख विभाग में मधुबनी गैंगरेप पीड़िता एडमिट है उनकी हालत गंभीर है. पीड़ित मूक (AISA-Appwa team arrives at DMCH to meet Madhubani gang-rape victim)  बधिर है उनकी दोनों को आँखों को दुष्कर्म के आरोपियों ने पहचान न हो सके उस उद्देश्य से फोड़ दिया है। छात्र संगठन आइसा पीड़िता व उनके परिजनों के साथ है, पीड़िता का बेहतर इलाज व उनको न्याय मिले इसके लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| युवा दोस्तों, Chaitanya India Fin Credit में है नौकरी का सुनहरा अवसर, 30th March को लगेगा Job Camp, @60 Posts की वैकेंसी @ Attractive Salary

आइसा यौन उत्पीड़न की घटनाओं के खिलाफ हमेशा से आगे रहा है। इस मामले में भी (AISA-Appwa team arrives at DMCH to meet Madhubani gang-rape victim)पीड़िता के न्याय के लिए संघर्ष तेज़ करेगा। संयुक्त टीम में आइसा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य संदीप कुमार, जिला अध्यक्ष प्रिंस राज, चंदन कुमार साफी, शम्स तबरेज, ऐपवा नेता रसीदा खातून शामिल थे। मधुबनी गैंगरेप पीड़िता से मिलने DMCH पहुंची आइसा-ऐपवा की टीम,कहा 15 को न्याय दो मार्च

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Biraul News | बिरौल के Supaul Market में अवैध Nursing Home, पड़ा छापा, हुआ खुलासा, 4 मिले अवैध

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें