अप्रैल,19,2024
spot_img

आधी आबादी संभालेंगी दरभंगा में विधानसभा चुनाव की कमान,सहायक मतदान केंद्रों पर होंगी तैनात

spot_img
spot_img

दरभंगा,देशज  टाइम्स ब्यूरो। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव पर कोविड-19 को देखते हुए पूरे जिले में 1261 सहायक मतदान केंद्र बढ़ाएं गए हैं।  मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ जाने से इस बार महिला कर्मियों को भी भारी तादाद में चुनाव कार्य में मतदान कर्मी के रूप में प्रतिनियुक्त किया जाएगा। इसके मद्देनजर 23  से 26 सिंतबर तक उनके प्रशिक्षण के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

23 सितंबर को एमएल एकेडमी, लहेरियासराय में सदर प्रखंड के 372 पीठासीन पदाधिकारी को प्रथम पाली में व द्वितीय पाली में सिंहवाड़ा, केवटी, बहादुरपुर, हनुमाननगर के 278 पीठासीन पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा +2बी. के. डी उच्च विद्यालय जिला स्कूल में सिंहवाड़ा एवं सदर दरभंगा प्रखंड के 476 द्वितीय मतदान पदाधिकारी को प्रथम पाली में तथा केवटी, बहादुरपुर, हनुमाननगर के 394 द्वितीय मतदान पदाधिकारी को द्वितीय पाली में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

24 सितंबर को एलएम एकेडमी, लहेरियासराय में दरभंगा सदर व बहादुरपुर प्रखंड के 353 प्रथम मतदान पदाधिकारी को प्रथम पाली में
व सिंहवाड़ा, केवटी, हनुमाननगर के 422 प्रथम मतदान पदाधिकारी को द्वितीय पाली में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी दिन +2बी. के. डी उच्च विद्यालय जिला स्कूल में केवटी व बहादुरपुर के 337 तृतीय मतदान पदाधिकारी को प्रथम पाली में व सिंहवाड़ा, दरभंगा सदर व हनुमान नगर प्रखंड के 376 तृतीय मतदान पदाधिकारी को द्वितीय पाली में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News | ये Rural SP Kavya Mishra हैं...7 किमी की दूरी....9 घंटे की सफर...5 हजार Devotees का जश्नोत्सव....Repeating...Mistake...No Chance

25 सितंबर को एम के एस कॉलेज, चंदौना, जाले में जाले के 329 पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी व तृतीय मतदान पदाधिकारी को प्रथम पाली में व हायाघाट+2 एम. के. जे उच्च विद्यालय, हायाघाट में हायाघाट के 189 पीठासीन पदाधिकारी,प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारी को प्रथम पाली में व द्वितीय पाली में हायाघाट के ही 155 तृतीय मतदान पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 

मध्य विद्यालय बलौर, मनीगाछी में मनीगाछी प्रखंड के 275 पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी व तृतीय मतदान पदाधिकारी को प्रथम पाली में तथा तारडीह के 131 पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारी को द्वितीय पाली में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Baheri News | दरभंगा आ रही थी Samastipur से शराब...फिर Baheri police ने ये किया?

जयानंद उच्च विद्यालय, बहेड़ा में बेनीपुर के 362 पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारी को प्रथम पाली में तथा अलीनगर के 212 पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारी को द्वितीय पाली में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

26 सितंबर को बीएमए कॉलेज, बहेड़ी में बहेड़ी के 555 पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी व तृतीय मतदान पदाधिकारी को प्रथम पाली में प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा नंदकिशोर उच्च विद्यालय, सतीघाट हिरणी, कुशेश्वरस्थान में कुशेश्वरस्थान पश्चिमी के 193 पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी को प्रथम पाली में व द्वितीय पाली में कुशेश्वरस्थान पूर्वी के 113 पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मध्य विद्यालय सुपौल बाजार, बिरौल में बिरौल और गौड़ाबौराम के 283 पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारी को प्रथम पाली में व बिरौल के 324 तृतीय मतदान पदाधिकारी को द्वितीय पाली में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जनता हाई स्कूल, शिवनगरघाट में किरतपुर और घनश्यामपुर के 319 पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी को प्रथम पाली में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | दुष्कर्म के दरिंदा Santosh Paswan को 20 साल की सजा, 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म में POCSO Act के Special Judge Pratima Parihar का कड़ा फैसला

नोडल पदाधिकारी ई.वी.एम कोषांग को उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण स्थल पर ई.वी.एम/ वी.वी.पट स -समय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने, जिला निर्वाचन शाखा दरभंगा प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षण सामग्री मजदूर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने व नोडल पदाधिकारी वाहन कोषांग को उक्त कार्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण स्थल पर ई.वी.एम एवं मास्टर ट्रेनर को पहुंचाने हेतु वाहन उपलब्ध कराने का निदेश जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा दिया गया है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें