मई,9,2024
spot_img

अब पढ़ेंगी सिंहवाड़ा की बिटिया ज्योति,दरभंगा प्रशासन ने करवाया पिंडारुच हाई स्कूल में नामांकन

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत सिरहुली गांव की रहने वाली पंद्रह वर्षीय ज्योति कुमारी का नामांकन कमतौल थाना के पिंडारूच + 2 उच्च विद्यालय में नवम वर्ग में  करा दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ, समग्र शिक्षा अभियान ने उसके स्कूल में जाकर उसे नवम वर्ग की एक सेट किताब, कापियां भी उपलब्ध करा दी है।  साथ ही मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत एक नई साइकिल व मुख्यमंत्री पोषाक योजना के तहत दो सेट स्कूल ड्रेस, जूता मौजा भी उपलब्ध करा दिया गया है।

ज्योति कुमारी ने सरकारी सहायता प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते कहा है कि पारिवारिक कारणों से उसकी पढ़ाई बीच में रुक गयी थी लेकिन सरकार से सहायता मिल जाने पर आगे की पढ़ाई पूरी करने की उसकी इच्छा तीव्र हो गयी है। उसने बताया कि अब वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान देगी और हर हाल में इसे पूरा करेगी।

अब पढ़ेंगी सिंहवाड़ा की बिटिया ज्योति,दरभंगा प्रशासन ने करवाया पिंडारुच हाई स्कूल में नामांकनज्योति ने बताया कि लॉकडाउन में बिहार राज्य प्रवासी मजदूर विशेष सहायता योजना से एक हज़ार रूपए व जन धन खाते में दो बार पांच पांच सौ रूपए मिले थे। उसी राशि से उसने गुरुग्राम में एक साइकिल खरीदी और बीमार पिता को साइकिल पर बिठाकर घर आ गयी।

यह भी पढ़ें:  Bihar Politics News| Bihar Lok Sabha Elections News| राजद को लाभ, राजद को हानि...एक गए, एक रास्ते से हटे, तीसरे ने धमकाया

ज्योति ने बताया कि उसे साइकिल चलाना अच्छा लगता है। उसने छोटी उम्र से ही बड़ी बहन की साइकिल से इसे सीखना शुरू कर दी थी। उसकी बड़ी बहन पिंकी देवी ने बताया कि वर्ष 2013 में जब वह नवम वर्ग की छात्रा थी, तो उसे मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना से एक साइकिल मिली थी। उसने 10 वीं तक पढ़ाई की है। उसकी इसी साइकिल से ज्योति ने भी साइकिल चलाना सीखी थी।

ज्योति के पिता मोहन पासवान ने बताया कि वे गुरुग्राम, हरियाना में ई-रिक्शा चलाते थे, लेकिन एक दुर्घटना में पैर में चोट लग जाने के कारण उनका काम बंद हो गया। वे रिक्शा नहीं चला पाते हैं। उनके जख्म में तेज़ी से सुधार हो रहा हैं। मोहन पासवान ने बताया हैं कि वे अपने राज्य में रहकर ही कोई रोज़गार करेंगे।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News|Jhanjharpur Lok Sabha Election| घंटों व्यवधान फिर भी मतदान, हंगामा, नारेबाजी, आप तो सुनते नहीं, आपकी भी नहीं सुनेंगें

ज्योति की माता को इंदिरा आवास योजना के तहत एक पक्का आवास मिला हुआ हैं। उसकी माता फूलो देवी के नाम से एक पारिवारिक राशन कार्ड हैं। इसमें कुल 6 यूनिट हैं। फूलो देवी ने बताया कि उसे हर माह खाद्यान्न मिल रहा हैं। उसे माह अप्रैल के खाद्यान्न के साथ प्रति यूनिट 5 किलो चावल भी मिल चुका हैं।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Ghoghardiha Election | Jhanjharpur Lok Sabha Election| महिलाओं की चोट, पहली बार...पहला वोट....होगा खास, बनेगा निर्णायक

साथ ही एक हज़ार रूपये नगद भी मिल गया हैं। उसे सरकार की अन्य योजनाओं का भी लाभ प्राप्त हैं। उसके घर में नल जल योजना से शुद्ध पानी , बिजली का लाइन, एल.पी.जी गैस का कनेक्शन भी मिला हुआ हैं। जनधन योजना के तहत बैंक में खाता खुला हुआ हैं । उसने बताया कि अपने घर आकर उसे इतनी ख़ुशी हुई कि उसे बयां नहीं कर सकती हैं।अब पढ़ेंगी सिंहवाड़ा की बिटिया ज्योति,दरभंगा प्रशासन ने करवाया पिंडारुच हाई स्कूल में नामांकन

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें