मई,9,2024
spot_img

आयुक्त,पुलिस महानिरीक्षक का ऑनलाइन दरभंगा,मधुबनी,समस्तीपुर के लिए टास्क,जानिए क्या कहा

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े व पुलिस महानिरीक्षक, मिथिल प्रक्षेत्र, दरभंगा  अजिताभ कुमार ने शनिवार को संयुक्त रूप से  प्रमंडल के दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर जिले के जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक के साथ लॉकडाउन को लेकर ऑनलाइन समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में बाढ़ के संबंध में जिलाधिकारी मधुबनी की ओर से बताया गया, कमला नदी में पानी घट गया है। अधवाड़ा समूह की एक नदी उत्तरी रोहटा नदी की बांध नहीं है। इससे मधवापुर प्रखंड के एक पंचायत के कुछ गांव में पानी प्रवेश कर गया है। एनएच 104 लदनियां संपर्क सड़क के डायवर्सन में थोड़ी परेशानी है। (aauak police mahanitikchak ka online darbhanga,madhubani, samastipur ke liye task)

आयुक्त,पुलिस महानिरीक्षक का ऑनलाइन दरभंगा,मधुबनी,समस्तीपुर के लिए टास्क,जानिए क्या कहा
मधेपुर प्रखंड के 10 पंचायत, हरलाखी प्रखंड के 01 पंचायत के कुछ गांवों में पानी का प्रवेश हो गया है। कमला नदी में बने बांध को और मजबूत करने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है। हाईलोजन टेबलेट क्रय कर लिया गया है, उसे बंटवाने की तैयारी की जा रही है, ताकि पेयजल को शुद्ध किया जा सके।

आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी से कहा, 08 जुलाई या उससे पहले की जांच में पाए गए कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज करना है, क्योंकि उनके 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने सभी जिलाधिकारी को कोरोना पॉजिटिव मामले में अबतक डिस्चार्ज किए गए व प्रतिदिन डिस्चार्ज किए जा रहे से संबंधित प्रतिवेदन प्रतिदिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, आरटीपीसीआर. (RT-PCR) के बदले रैपिड एंटीजेन टेस्ट ज्यादा करें। आयुक्त,पुलिस महानिरीक्षक का ऑनलाइन दरभंगा,मधुबनी,समस्तीपुर के लिए टास्क,जानिए क्या कहाउन्होंने कहा, 80 से 90 प्रतिशत मामले में एंटीजेन टेस्ट करें ताकि शीघ्र पॉजिटिव मामले का पता चल सके। उन्होंने डीएमसीएच से जिलों को रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट्स उपलब्ध करवाने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए। उन्होंने कहा, इससे पीएमसीएच पर सैंपल जांच का ओवरलोड नहीं रहेगा।

आयुक्त ने कहा, होम आइसोलेशन के लिए संबंधित जिलाधिकारी की ओर से आवेदक को निदेशित किया जाता है। उन्होंने कहा, पहले यह जानकारी ले ली जाए कि जिन्हें होम आइसोलेशन के लिए अनुमति दी जा रही है, उनके घर में आइसोलेशन में रहने के लिए पर्याप्त जगह है या नहीं साथ ही होम आइसोलेशन में रहने वाले का पूर्ण ब्यौरा संग्रहित कर लें। समय-समय पर दूरभाष के माध्यम से उनसे उनका हाल-चाल लिया जाता रहे।(aauak police mahanitikchak ka online darbhanga,madhubani, samastipur ke liye task)

यह भी पढ़ें:  Madhubani News|Babubarahi News| बाबूबरही फाइनेंस के CRO Santosh Mandal का कहीं पता नहीं, कलेक्शन के लिए निकले, लावारिस हालत में मिली बाइक

इसके साथ ही भलनरेबुल पर्सन (60 वर्ष के ऊपर के वृद्ध/10 वर्ष से कम उम्र के बच्चें/महिलाएं/गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति) से भी दूरभाष के माध्यम से हाल-चाल लेते रहें। उन्होंने कहा, होम आइसोलेशन वाले सभी व्यक्ति को मेडिकल किट्स, जिसमें चिकित्सीय सलाह भी शामिल हो, उपलब्ध कराएं। उन्होंने प्रतिदिन नए मामले, सक्रिय मामले एवं समेकित मामले से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

पुलिस महानिरीक्षक अजिताभ कुमार ने समीक्षा बैठक में कहा कि 16 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक बिहार में लॉकडाउन किया गया है। जिसका अनुपालन सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाने सख्ती से करावें।

उन्होंने कहा, मुख्य सचिव के स्तर पर प्रतिदिन इसका अनुश्रवण किया जा रहा है। लॉकडाउन का अनुपालन करना प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर रखें। इसके लिए हम सभी को प्रतिदिन सड़क पर उतरना होगा। थाना से लेकर चौकीदार तक को संवेदनशील बनाना होगा। मास्क की नियमित जांच की जाए। जो व्यक्ति बिना मास्क के पाए जाएं उनसे जुर्माना की वसूली की जाए।आयुक्त,पुलिस महानिरीक्षक का ऑनलाइन दरभंगा,मधुबनी,समस्तीपुर के लिए टास्क,जानिए क्या कहा
उन्होंने कहा, लॉकडाउन में कुछ चीजों को छूट दी गयी है, लेकिन उनको छोड़कर बाकि लोग बेवजह बाहर न निकलें, इसका सख्ती से अनुपालन कराना होगा। उन्होंने कहा, मास्क के प्रयोग से ही कोरोना का चैन तोड़ा जा सकता है। जापान व न्यूजीलैंड के लोग मास्क पहने और काम करते रहें, वहां कोरोना का प्रभाव नहीं दिखा। यदि हम सभी घर से मास्क पहनकर निकलें तो कोरोना का चैन तोड़ा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Jaley News | सड़कों पर नाले का काला पानी, मुख्य पथ जलजमाव से युक्त...आफत है, मानसून तो अभी बाकी है...

उन्होंने कहा, कंटेनमेंट जोन पर विशेष ध्यान दिया जाए। कंटेनमेंट जोन के अंदर का आदमी बाहर न आ पाएं। बाहर का आदमी अंदर न जा पाएं। उन्होंने कहा, 06-07 कंटेनमेंट जोन के लिए एक पेट्रोलिंग पार्टी प्रतिनियुक्त कर दिया जाए, ताकि वह घूम घूम कर निगरानी रख सके।

उन्होंने सभी प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, चिकित्सा कर्मी को अपनी सुरक्षा और सेहत पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि आप क्षेत्र में प्रतिदिन निकलते हैं जहां भी जाए मास्क पहन कर हीं जाएँ।

उन्होंने सभी वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को मास्क की चेंकिग हर चौक-चौराहें पर करवाने के निर्देश दिए और कहा कि ऐसा देखा जा रहा है लोग पुलिस के डर से गले में मास्क लटकाकर चलते हैं और पुलिस के सामने जाने से पहले मास्क मुँह पर लगा लेते हैं और फिर आगे बढ़कर मास्क हटा लेते हैं। ऐसे लोगों के विरूद्ध भी कार्रवाई की जाए। (aauak police mahanitikchak ka online darbhanga, adhubani, samastipur ke liye task)

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News|Kamtaul News|...अहिल्या की धरती कमतौल में बड़ा "अंधेरा" है...

आयुक्त,पुलिस महानिरीक्षक का ऑनलाइन दरभंगा,मधुबनी,समस्तीपुर के लिए टास्क,जानिए क्या कहा
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया, पिछले 02 दिनों में लॉकडाउन का अनुपालन न करने के लिए 2581 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। उनसे कुल 01 लाख 64 हजार रूपए की वसूली गई है। जिनमें से 01 लाख 36 हजार रूपए मास्क न पहनने वाले से जुर्माना किया गया है तथा 84 वाहनों के विरूद्ध एम.वी. एक्ट में जुर्माना किया गया है। 41 प्रतिष्ठिनों को सील किया गया है।

जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी दरभंगा सदर को लॉकडाउन के लिए प्रतिनियुक्त तीनों वरीय उप समाहर्त्ता को एक एक थाना के साथ टैग करने के निर्देश दिए तथा प्रतिदिन समय बदल-बदल कर तीन-तीन घंटे अभियान चलाने के निर्देश दिए।(aauak police mahanitikchak ka online darbhanga,madhubani, samastipur ke liye task)

पुलिस महानिरीक्षक ने सभी वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को अनुमण्डल स्तर, प्रखण्ड स्तर एवं थाना स्तर पर टीम गठित कर नियमित रूप से लॉकडाउन के अनुपालन के लिए नियमित रूप से अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, कोरोना का एक ही जवाब है – मास्क। (aauak police mahanitikchak ka online darbhanga,madhubani, samastipur ke liye task)

आयुक्त ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में यदि 21 दिनों तक कोई अन्य मामलें नहीं निकलते हैं, तो उसे मुक्त कर दें।

ऑनलाइन समीक्षा बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा बाबू राम, नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा योगेंद्र कुमार, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक, दरभंगा सदर अनोज कुमार, सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार, डीपीएम विशाल कुमार उपस्थित थे।(aauak police mahanitikchak ka online darbhanga,madhubani, samastipur ke liye task)

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें