मार्च,29,2024
spot_img

दरभंगा के ग्रामीण क्षेत्रों में होगा 29 बस स्टॉपों का निर्माण, सजेंगे आकर्षक वॉल पेंटिंग से

spot_img
spot_img

 16 जिलों में पंचायत स्तर पर शुरू हुआ बस स्टॉप का निर्माण कार्य, प्रदेश भर के  ग्रामीण क्षेत्रों में होगा 500 बस स्टॉपों का निर्माण, प्रथम चरण में 170 बस स्टॉप के लिए 38 जिलों को करोड़ 23 लाख 51 हजार आवंटित, प्रति बस स्टॉप निर्माण पर आएगी लाख 90 हजार 300 रुपए की लागत, सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए सभी बस स्टॉप पर की जाएगी आकर्षक वॉल पेंटिंग

पटना, देशज न्यूज। सुरक्षित परिवहन और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में 500 बस स्टॉपों के निर्माण किए जाएंगे। प्रथम चरण में 170 बस स्टॉप निर्माण के लिए बिहार सड़क सुरक्षा परिषद ने सभी जिलों को कुल 3 करोड़ 23 लाख 51 हजार रुपए राशि का आवंटन कर दी है और जिलों में बस स्टॉप निर्माण का कार्य भी शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | बाजार समिति में रहेंगी चाक-चौबंद व्यवस्था, पहुंचे DM Rajiv Roshan और SSP Jagunath Reddy

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को बताया, (500 bus stops will be built in rural areas)  सड़क सुरक्षा को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में बस स्टॉप का निर्माण किया जा रहा है। बस स्टॉप का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद निर्धारित ठहराव स्थल पर ही सार्वजनिक परिवहन की गाड़ियां रुकेंगी। यात्रियों को धूप में खड़े होकर बस के आने का इंतजार नहीं करना होगा। बैठने के लिए सीमेंटेड चेयर की व्यवस्था रहेगी एवं शेड भी रहेगा। सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए सभी नवनिर्मित सभी बस स्टॉप पर आकर्षक वॉल पेंटिंग भी की जाएगी।

वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में बस स्टॉप उपलब्ध नहीं है। बस स्टॉप की संख्या कम होने की वजह से बसों का ठहराव निर्धारित जगह पर नहीं हो पाता है। जहां-तहां वाहनों के रुकने से यातायात की समस्या उत्पन्न होती है और सड़क दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है।

250 वर्गफीट एरिया में बनेगा बस स्टॉप

यह भी पढ़ें:  kk Pathak News | Bihar Teacher News | केके का शिक्षकों को एक और बड़ा झटका, नहीं मिलेगा अब आर्थिक लाभ

बस ठहराव स्थल पर संरचना का निर्माण पथ निर्माण विभाग की सड़कों के (500 bus stops will be built in rural areas) किनारे उपयुक्त स्थलों पर किया जाना है। एक बस स्टॉप का निर्माण 250 वर्गफीट जमीन पर होगा। प्रति बस स्टॉप निर्माण कार्य पर लागत 1 लाख 90 हजार 300 रुपए का है।

पटना जिले में होगा 19 बस स्टॉप का निर्माण

पटना जिले में 19 बस स्टॉपों का निर्माण किया जाना है। पटना सदर में फुलवारी शरीफ और संपतचक, पटना सिटी में फतुहा, खुशरुपुर एवं दनियांवा, दानापुर में दानापुर, बिहटा एवं नौबतपुर, पालीगंज में पालीगंज, विक्रम एवं दुल्हिन बाजार, (500 bus stops will be built in rural areas) मसौढ़ी में पुनपुन, धनरुआ एवं मसौढ़ी, बाढ़ में बख्तियारपुर, (500 bus stops will be built in rural areas) अथमलगोला, बाढ़, मोकामा एवं पंडारक में बस स्टॉप निर्माण किये जाएंगे। इसके लिए प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को बस ठहराव स्थल के चयन एवं निर्माण कार्य के लिए कार्यकारी एजेंसी के रूप में चयनित किया गया है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News | Motihari News | हैवान साइको बाप इदु मियां की हैवानियत, पत्नी समेत तीन बेटियों की गला काटकर हत्या, 4 लाशें एक साथ निकलीं घर से

ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये जाने वाले बस स्टॉपों का जिलावार लक्ष्य

दरभंगा में 29, मुजफ्फरपुर में 24, पूर्वी चंपारण और मधुबनी में 23-23, गया और समस्तीपुर में 20-20, दरभंगा, पश्चिमी चंपारण, सारण और पटना में 19-19, सीवान और वैशाली में 17-17, नालंदा में 15, रोहतास, गोपालगंज, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार और बेगूसराय में 14-14,  भोजपुर और अररिया में 13, शेखपुरा में 3, जहानाबाद और लखीसराय में 5-5, कैमूर, सहरसा और जमुई में 9-9, मुंगेर में 6, किशनगंज में 7 बस स्टॉप निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें