अप्रैल,19,2024
spot_img

24 अप्रैल को मिलेगा केवटी के असराहा की मुखिया साजरा परवीन को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण राष्ट्रीय पुरस्कार

spot_img
spot_img

दरभंगा। जिले के केवटी प्रखंड अंतर्गत असराहा पंचायत की मुखिया साजरा परवीन ने संबंधित पंचायत का चयन पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किए जाने पर कहा हैं कि जब मैंने पंचायत को ओडीएफ के लिए स्वच्छता को लेकर अभियान प्रारंभ किया तो आरंभिक दौर में यह कार्य बेहद ही कठिन प्रतीत हुआ, क्योंकि हमारे पंचायत में गरीब तबके के दलितों की संख्या बहुतायत है। जिन्हें स्वच्छता के मायने समझा पाना एक कठिन कार्य था लेकिन हमने हिम्मत नहीं हारी। हमें विश्वास था कि मेहनत और ईमानदारी से किया गया कोई भी प्रयास जाया नहीं जाता, काम को पहचान मिलेगी

वह कहती हैं कि बाद में आहिस्ता-आहिस्ता प्रशासनिक सहयोग से इस मुहिम को गति मिली। फलस्वरूप आज पंचायत के हरेक घर में शौचालय के साथ साथ नल का जल उपलब्ध है। पुरस्कार मिलने पर आमलोगों की रायशुमारी के बाबत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पुरा पंचायत गौरान्वित है। अब आगे उनका प्रयास होगा कि पंचायत की स्वच्छता को बरकरार रखने के लिए हरेक वार्ड में एक-एक झाडू लगाने वाले सफाईकर्मी की बहाली हो और पंचायत की अपनी कूड़ा उठाने वाली गाड़ी हो।
उल्लेखनीय है कि जिला एवं राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा जांचोपरांत असराहा पंचायत का चयन उक्त राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किया गया है जो मुखिया द्वारा पंचायत में सबसे उत्कृष्ट विकास एवं स्वच्छता के बेहतर कार्य करने को लेकर दिया जाता है। यह पुरस्कार मुखिया साजरा परवीन को पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आगामी 24 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह के दौरान प्रदान किया जाएगा। इसके लिए पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार आर्थिक सलाहकार डा विजय कुमार बेहेरा ने पत्र भी प्रेषित किया है।
यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Samastipur News | Kusheshwarsthan जुरौना चैती दुर्गापूजा में शराब परोसने आया था Samastipur RJD अध्यक्ष का बेटा, ठूंसकर लाया था दारू, शार्गिंद के साथ धराया

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें