अप्रैल,20,2024
spot_img

पटना में 120 बच्चे कोरोना पीड़ित, दरभंगा में 27 कोरोना पॉजिटिव, सहरसा में 88 मिले नए केस

spot_img
spot_img

पटना। बिहार में कोरोना का खौफ बढ़ गया है।पांच महीने बाद अबतक के सबसे ज्यादा 1 हजार 80 नए कोरोना मरीज मिलने और काफी तादाद में बच्चों के कोरोना पॉजिटिव होने से स्थिति विस्फोटक हो गया है।  पटना में सबसे ज्यादा बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। तीन दिन इनकी आंकड़ा दोगुनी हो गई। कोरोना की दूसरी लहर में नौजवान और बच्चे ज्यादा चपेट में आ रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह लापरवाही है। पहले की तरह इस बार लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं।

 

 

 

बड़ों की लापरवाही का खामियाजा घर में रहने वाले बच्चे भुगत रहे हैं। वहीं, दरभंगा में 27 कोरोना पॉजिटिवि मिले हैं जबकि सहरसा में कोविड 19 का नया स्ट्रेन शुरू हो चुका है जो तेजी से जिले में पांव पसार रहा है। जिसको लेकर मास्क चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। जिले में अब तक 88 पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसमें 80 मरीज नगर परिषद क्षेत्र के हैं। इसको लेकर शहर के गांधी पथ, डीबी रोड, न्यू कोलोनी एवं कायस्थ टोला में प्रोटोकॉल के तहत कंटेन्टमेंट जोन बनाया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | Khutauna News | मौत बुलाकर लाया ननिहाल...तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला...10 साल के आयुष की Death On The Spot

 

 

जानकारी के अनुसार, पटना में पिछले 3 दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले बच्चों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। प्रशासनिक आंकड़ों पर गौर करें तो 3 दिन पहले 60 बच्चे बीमार थे, दूसरे दिन बीमार होने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 80 हो गई, जबकि मंगलवार को 40 और बच्चे पॉजिटिव पाए गए। इस तरह बीमार होने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 120 हो गई है।

 

 

 

बीमार होने वालों में अधिकांश बच्चे 6-14 साल के बीच के हैं।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पटना में सबसे ज्यादा 486 नए संक्रमितों की पहचान की गई। जबकि अररिया में 12, औरंगाबाद में 21, भागलपुर में 61, बक्सर में 12, दरभंगा में 27, पूर्वी चंपारण में 16, गया में 41, गोपालगंज और जमुई में 10-10, जहानाबाद में 54, किशनगंज में 14, मुंगेर में 18, मुजफ्फरपुर में 60, नालंदा में 20, नवादा में 13, पूर्णिया में 16, रोहतास में 23, सारण में 11, शेखपुरा में 14, सीवान में 11, वैशाली में 17, पश्चिमी चंपारण में 18 नए संक्रमित मिले। बाकी जिलों में 10 से कम कोरोना मरीज मिले हैं।

 

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Nalanda Accident News | बच्चे हैं सावधान...नहीं मानता ये रफ्तार...School Van और Luxury Car की भीषण टक्कर...उड़े परखच्चे...अंदर दबे बच्चों की Rescue, 7 Injured, 3 Critical

 

 

सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बुधवार को विकास भवन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता कर कहा कि कोविड-19  का नया स्ट्रेन हो गया है जो काफी घातक है। ऐसी स्थिति में मास्क ही इसका एकमात्र उपाय है। उन्होंने कहा कि पिछले साल हुए कोरोना की शुरुआत में काफी बेहतर उपाय किए गए। जिस कारण स्थिति नियंत्रण में रही। लेकिन होली के दौरान हुए मोमेंट के कारण उससे एक्टिव केस में काफी वृद्धि देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Basopatti News| बासोपट्टी विद्यालय की रसोईया पवित्री की मिली खेत से लाश...Body पर हथियार के जख्म...Suspicion की मिस्ट्री@ Murder After Rape?

 

 

 

टीका का दो डेज लेने के बाद ही सुरक्षित रह सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 59867 लोग वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं। जबकि 7253 लोग दूसरी डोज ले चुके हैं।  वैक्सेशन का काम तेज करने के लिए जिले में 46 केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल वैक्सीन की कमी हुई है लेकिन कल से परसों तक पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।

 

उन्होंने कहा कि कोरोना से एक महिला की भी मौत हो गई है। पूर्व में कोरोना मरीज के सिस्टम पाए जाने पर उसे चिन्हित किया जा रहा था लेकिन वर्तमान समय में बिना सिस्टम के ही लोगों में तेजी से फैलने की शक्ति ज्यादा है और यही कारण है कि यह तेजी से फैलता जा रहा है

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें