Bihar
कोरोना जांच घोटाले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के सवालों पर सीएम नीतीश कुमार ने कह दी बड़ी बात, कहा मेरी भतीजी की भी गलत थी कोरोना जांच रिपोर्ट

तेजस्वी के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने स्वीकार की स्वास्थ्य विभाग की गलती
पटना। बिहार में इन दिनों कोरोना जांच में हुए घोटाले की चर्चा जोरों पर है। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस मामले को सदन में जोरशोर से उठाया। तेजस्वी के CM Nitish kumar in house उठाए सवालों का जवाब देते समय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद एक बड़ी बात कह दी। जिससे बिहार में हुई कोरोना की टेस्टिंग संदेह के घेरे में आ गई है। बिहार में जब अचानक से एक दिन में हजारों टेस्टिंग शुरू हो गए थे तब भी विपक्ष ने इसपर सवाल CM Nitish kumar in house उठाया था कि राज्य में कोरोना की रिपोर्ट सही नहीं आ रही है। कोरोना की रिपोर्ट गलत आ रही है। तब इसे सत्तापक्ष की ओर से सिरे से ख़ारिज कर दिया गया था। अब खुद मुख्यमंत्री ने इस बात को सदन में स्वीकार लिया है।
मंगलवार को बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी भतीजी की जो कोरोना रिपोर्ट थी, वह पॉजिटिव थी। तुरंत उसे पटना एम्स भेजा गया लेकिन महज एक ही दिन बाद उसकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई। रिपोर्ट आई कि मेरी भतीजी पॉजिटिव नहीं है। जांच मैंने खुद देखा। वह पॉजिटिव नहीं थी, जिसके कारण उसे एम्स से लौटा दिया गया। आप (तेजस्वी) सोच लीजिये, हम बता रहे हैं, क्योंकि आपने नाम लिया है। दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में कहा था कि यदि सरकार का सिस्टम अच्छा है तो सीएम का परिवार, सुशील कुमार मोदी, ललन सिंह समेत सभी लोग एम्स में क्यों भर्ती हुए इलाज के लिए। बिहार सरकार के अस्पताल में क्यों नहीं गए इलाज के लिए। तेजस्वी के इसी सवाल पर CM Nitish kumar in house मुख्यमंत्री जवाब दे रहे थे। जब उन्होंने अपनी भतीजी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की बात की चर्चा की और उस पूरी कहानी को सदन में सबके सामने रखा कि आखिरकार कैसे एक ही रात में उनकी भतीजी कोरोना पॉजिटिव से कोरोना निगेटिव हो गई।
मुख्यमंत्री ने आगे यह भी कहा कि कोरोना से पूरा देश प्रभावित है। बिहार भी कोरोना से त्रस्त है। पूरे देश में जितनी जांच हुई है, बिहार में हुई जांच उससे कहीं बहुत ज्यादा है। बिहार की आबादी देश की आबादी का 8.4 प्रतिशत है। देश के औसत से बिहार में 10 प्रतिशत ज्यादा टेस्टिंग हुई है। विपक्ष की ओर से बार-बार कमेटी बनाने की बात हो रही है। बिहार में कोरोना का रिकवरी रेट देश की रिकवरी रेट से ज्यादा है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बिहार में कोरोना से कम मौतें हुई हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि जीरो-जीरो-जीरो लिख दिया जाता है। हर किसी के पास मोबाइल नहीं होता है। इसलिए लिखा गया लेकिन, फिर भी सरकार ने कार्रवाई की है। बिहार सरकार के पास एक-एक दिन का आंकड़ा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बार फिर से कोरोना का CM Nitish kumar in house आंकड़ा बढ़ने लगा है। पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है।
तेजस्वी ने सदन में यह मामला भी उठाया कि कोरोना को लेकर विधानसभा की कमिटी बनाई जाए। कोरोना जांच में घोटाला की बात बताते हुए तेजस्वी ने जमुई का मामला भी उठाया। तेजस्वी ने कहा कि सभी ज्ञान सिर्फ सीएम नीतीश कुमार को है। विपक्ष और जनता को क ख ग घ तक का ज्ञान नहीं है। बिहार में पेपर लीक कैसे हुआ, इस पर कार्रवाई नहीं हुई। हमने मामले को सरकार के संज्ञान में लाया। बिहार में 101 प्रतिशत क्राइम रेट बढ़ा है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगो की इम्युनिटी अच्छी है, इसलिए कोरोना का असर कम हुआ है।
BIRAUL
बिरौल में कुत्ते के बच्चे को लेकर पुलिस पदाधिकारी और कुत्ते के मालिक में जमकर बकझक-विवाद, थानाध्यक्ष ने कुत्ते के मालिक को पीटा, विरोध में उग्र ग्रामीणों ने थाने को घेरा,जमकर हंगामा

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। जमालपुर थाना क्षेत्र के बड़़गांव मे एक कुत्ते के बच्चे को लेकर पुलिस पदाधिकारी और कुत्ते के मालिक के बीच विवाद को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सहायक थाना के मुख्य गेट को लगभग चार घंटे तक बाधित कर दिया तथा थानाध्यक्ष के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करने लगे।
गणमान्य लोगों के हस्तक्षेप करने एवं इस विवाद के निपटारा हेतु शाम चार बजे पुलिस के साथ बैठक करने के आश्वासन मिलने के बाद लोगों जाम को हटाया। थाना को जाम करने वाले लोगों मे उत्तीम चौपाल,शंभू चौपाल सहित कई लोगों ने बताया कि बुधवार को सुबह सात बजे शंभू चौपाल अपने कुत्ते के बच्चे को थाना परिसर से लेकर जा रहे थे कि इसी क्रम में थानाध्यक्ष नमोनारायण राय ने उसे बुलाकर मारा-पीटा है।
वहीं थानाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि थाना परिसर मे कुत्ते को लाने के लिए मना किया गया था। इस मामले को वैसे लोग तूल दे रहे थे जिन्हें हमारी पुलिसिंग पंसद नहीं है। इधर बड़़गांव उसके आसपास के गणमान्य लोगों का कहना है कि जब से नमोनारायण जी थानाध्यक्ष पद पर आए हैं तब से असामाजिक तत्वों एवं शराब माफियाओं के साथ परेशानी उत्पन्न हो गई है। इस मामले को वही लोग तूल दिया है जो वर्तमान समय के पुलिस पदाधिकारी के कार्रवाई को पसंद नहीं करते।
Bihar
राजधानी पटना के बेउर जेल समेत राज्यभर के 59 जेलों में छापेमारी, चाकू, कांटी, तंबाकू, नशे का सामान, मोबाइल, पेन ड्राइव समेत कई सामान बरामद

पटना।ऱाजधानी पटना के बेउर जेल समेत राज्यभर के 59 जेलों में आज प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की।पटना के बेउर समेत तमाम जिलों की जेलों में छापेमारी उस वक्त हुई जब जेल में मौजूद कैदी गहरी नींद में सो रहे थे।कई जेलों से चाकू, मोबाइल और नशे के सामान बरामद हुए हैं।
पुलिस और प्रशासन द्वारा जिन जिलों के जेलों में आज तड़के छापेमारी हुई है, उनमें पटना, भागलपुर, पूर्णिया, बेगूसराय, कटिहार, किशनगंज, समस्तीपुर, नवादा, बिहारशरीफ, गोपालगंज, बक्सर, आरा, छपरा, औरंगाबाद, हाजीपुर समेत बिहार के 59 जेल शामिल हैं। इसमें किशनगंज जेल से चाकू कांटी और तंबाकू, कटिहार जेल से नशे का Raids in 59 jails across the state including Beur Jail in th सामान, बिहारशरीफ जेल से तीन मोबाइल, छपरा जेल से एक मोबाइल, गोपालगंज जेल मोबाइल व पेन ड्राइव, औरंगाबाद के दाउदनगर उपकारा से तीन मोबाइल व चार चार्जर, आरा जेल से मोबाइल,चार्जर,भागलुपर जेल से 25 पुड़िया खैनी और कुछ आपत्तिजनक समान बरामद हुए हैं।हाजीपुर और समस्तीपुर जेल से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं बरामद हुआ है।
गृह विभाग की ओर जारी किया गया था आदेश
उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व पटना की बेउर जेल में राजस्थान के दौसा के रहने वाले साइबर अपराधी कुणाल शर्मा की उठक-बैठक करने का एक वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की नींद खुली है। जेलों में छापेमारी को लेकर बिहार के गृह विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया था। इसी के बाद सुबह पांच बजे के करीब पटना समेत तमाम जिलों में Raids in 59 jails across the state including Beur Jail in th जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी एक टीम बनाकर जेलों में गए व छापेमारी की। अचानक हुए इस छापेमारी से जेल में कैद कैदियों के बीच अफरातफरी मच गई थी।
Bihar
स्टेट बैंक से दिनदहाड़े पांच लाख 29 हज़ार रुपये की लूट

समस्तीपुर। जिले में अपराधियों ने एक बार फिर से लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है । अपराधियों ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर में बुधवार को दिनदहाड़े एसबीआई बैंक को निशाना बनाया । अपराधियों ने स्टेट बैंक की जितवारपुर शाखा से दिनदहाड़े पांच लाख 29 हज़ार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस बैंक के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है । मिली जानकारी के अनुसार यहां बुधवार की सुबह करीब 11 बजे बैंक खुलते ही तीन अपराधी बैंक में घुस गए । सबसे पहले हथियारबंद तीन अपराधियों ने बैंक के मैनेजर को बंधक बना लिया । बैंक में अन्य कई कर्मचारियों और ग्राहकों को धमकाया और पिस्तौल के बल पर अपराधियों ने बैंक के सेफ का ताला खुलवाया और उसमें रखे 5 लाख और काउंटर से 29 हजार रुपए लूटकर चलते बने । दिनदहाड़े हुए इस घटना के बाद इलाके में अफरा – तफरी मच गई है।
-
Darbhanga7 days ago
बॉलीवुड अभिनेत्री सुस्मिता सेन की मॉडलिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय विजेता बनीं दरभंगा की नन्हीं परी प्रेरणा को अब फिर से आपका साथ चाहिए, इस बार बनाइए अंतरराष्ट्रीय विजेता
-
Bihar7 days ago
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के विरोध में साइकिल से विधानसभा पहुंचे तेजस्वी
-
Bihar6 days ago
सीजेआई शरद अरविंद बोब्डे ने पटना हाईकोर्ट शताब्दी भवन का किया उद्धाटन, सीएम नीतीश कुमार ने कहा- कानून का राज कायम करना सिर्फ सरकार का काम नहीं
-
Entertainment7 days ago
कैंसर से जंग लड़ रही राखी सावंत की मां का अस्पताल से सामने आया वीडियो, जानिए सलमान खान को क्या कहा
-
Bihar7 days ago
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, बिहार में लागू रहेगी शराबबंदी, नहीं दी जाएगी कोई ढील, पुलिस अधिकारियों से कहा, टीम बनाकर जाएं
-
Darbhanga7 days ago
सिंहवाड़ा-हनुमाननगर-बिरौल-जाले-बहेड़ी-केवटी में पीएम आवास-इंदिरा आवास की स्थिति लचर, प्रभारी डीएम तनय सुल्तानिया ने कहा-लंबित आवासों को जल्द करें पूरा
-
Bihar7 days ago
खत्म हुआ इंतजार: मिथिलांचल से जुड़ेगा कोसी, 87 साल बाद नदी पर बने पुल पर दौड़ेगी ट्रेनें
-
Darbhanga6 days ago
जाले में लगा जनता दरबार, भूमि विवाद के तीन मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन