अप्रैल,24,2024
spot_img

चित्रकार, गायिका,अभिनेता,नृत्यांगना, राजनेता सभी पहुंचे सिरहुल्ली,किया ज्योति के जज्बे को सलाम

spot_img
spot_img
spot_img

कमतौल,देशज टाइम्स रिपोर्ट। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित संत केशवदास कला महाविधालय के निदेशक-चित्रकार दास पुष्कर, मैथिली फिल्म के अभिनेता नवीन चौधरी, गायिका रिमझिम कश्यप, कत्थक नृत्यांगना नैनसी रानी ने मंगलवार को ज्योति के घर सिरहुल्ली गांव पहुंच कर ज्योति को बधाई दी।

लॉकडाउन में अपने बीमार व जख्मी पिता को दिल्ली से 1200 किमी.साइकिल यात्रा तय कर गांव लाने वाली ज्योति को सम्मानित किया। वही, सबसे पहले मीडिया में इस खबर को सर्वप्रथम सुर्खियों में लाने वाले स्थानीय सिरहुल्ली गांव के पत्रकार अलिन्द्र ठाकुर को पाग, चादर व मिथिला पेंटिंग देकर सम्मानित किया। इसके बाद ज्योति को पाग, चादर,मिथिला पेंटिंग से सभी कलाकारों ने सम्मानित किया।

चित्रकार, गायिका,अभिनेता,नृत्यांगना, राजनेता सभी पहुंचे सिरहुल्ली,किया ज्योति के जज्बे को सलाम
मिथिला के इन कलाकारों ने ज्योति के जज्बे को सलाम किया। वहीं, ज्योति ने इन कलाकारों को अपने आंगन मे देख काफी प्रसन्नता व्यक्त की। भावुक ज्योति ने इसे खास पल बताया।

यह भी पढ़ें:  Indian Railway | Bihar News | Bihar Special Train | रेल यात्री कृपया ध्यान दें....Darbhanga, Samastipur, Muzaffarpur के लिए अनारक्षित Special Trains की भरमार, Summer Special Trains की बहार

मौके पर दास पुष्कर नै ज्योति को मिथिला पेटिंग की विस्तृत जानकारी दी। अपने काँलेज से फाइन आर्ट में फ्री ग्रेजुएशन करने का आमंत्रण दिया। फिल्म अभिनेता नवीन चौधरी ने कहा, मिथिला पेन्टिंग के कलाकारों को रोजगार मुहैया कराने और इस कला को बढ़ावा देने के लिए मिथिलांचल के सभी स्कूलों मे मिथिला पेन्टिंग से सजी मास्क को अनिवार्य रूप से लागू करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, इस मांग को लेकर शीध्र ही मिथिला के कलाकारों का एक जत्था मुख्यमंत्री से मिलेगा। वहीं, सिरहुल्ली गांव की ज्योति कुमारी व टेकटार गांव के दिव्यांग साइकलिस्ट जलाउद्दीन अंसारी के घर भाजपा नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री, वर्तमान विधान परिषद सदस्य संजय पासवान, दरभंगा जिला के पूर्व मेयर अजय पासवान, भाजपा के जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी, दलित सेना के जिला अध्यक्ष गौतम सिंह पासवान, ऑल इंडिया हॉकर फोरम के महासचिव इरफान अहमद फातमी, हेमंत झा, पवन लाल कर्ण ने दोनों के जज्बे को सलाम करते हुए ज्योति व जलाउद्दीन के परिवार से भेंट कर उसके उज्वल भविष्य की मंगलकामना की।

यह भी पढ़ें:  Bihar News: 5 दिनों तक...हाय गर्मी...! HOT-DAY जैसे हालात

साथ ही सरकार से दोनों को यथा संभव हर प्रकार की मदद दिलाने का भरोसा दिया।  जानकारी के अनुसार, देशज टाइम्स ने सबसे पहले ज्योति के दरभंगा पहुंचने पर खबर प्रकाशित की थी। उसके बाद लगातार ज्योति के बारे में खबरों की धारावाहिक चलाई थी।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें