अप्रैल,19,2024
spot_img

छपरा सदर अस्पताल के SNSU से बच्चा की चोरी, परिजनों का बवाल, सड़क जाम

spot_img
spot_img
मुख्य बातें
-डीएम आवास का किया घेराव
-सदर अस्पताल के सामने डाक बंगला रोड को किया जाम
-सड़क जाम हंगामा के कारण सीटी स्कैन सेंटर का उद्घाटन स्थगित, नहीं आए मंत्री
छपरा, देशज न्यूज। सदर अस्पताल के एसएनसीयू से बच्चा चोरी के विरोध में परिजनों ने रविवार को सदर अस्पताल के सामने डाकबंगला रोड को जाम कर यातायात बाधित कर दिया तथा जमकर हंगामा मचाया। बच्चा चोरी शनिवार को दोपहर करीब 2:00 बजे हुई थी और प्रशासन के द्वारा देर शाम तक बच्चा बरामद कर लिए जाने का (Child stolen from SNSU of Chhapra Sadar Hospital, family ruckus, road jam) आश्वासन दिया गया था, लेकिन अगले दिन आज रविवार को बच्चा बरामद नहीं होने से आक्रोशित होकर परिजनों ने सदर अस्पताल के मुख्य गेट के सामने डाक बंगला रोड को जाम कर दिया।
शनिवार से नवजात शिशु के परिजन आंदोलनरत हैं। शनिवार की संध्या समय परिजनों के द्वारा एसएनसीयू के सामने आगजनी कर प्रदर्शन किया गया था। करीब 24 घंटे से सदर अस्पताल में हंगामा की स्थिति बनी हुई है। बताते चलें कि खैरा थाना क्षेत्र के धूप नगर गांव निवासी सुशील कुमार साह के नवजात शिशु को इलाज के(Child stolen from SNSU of Chhapra Sadar Hospital, family ruckus, road jam)  लिए शुक्रवार को एसएनसीयू में भर्ती कराया गया था। अगले दिन शनिवार को दोपहर करीब 2:00 बजे महिला स्वास्थ्य कर्मी में सुशील कुमार साह को हगीज खरीद कर लाने के लिए भेजा। सुशील हगीज खरीद कर जब वापस लौटा, तब तक उसका बच्चा एसएनसीयू से गायब था।
इस घटना के बाद से अस्पताल में हंगामा शुरू हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, सिविल सर्जन डा माधवेश्वर झा पहुंचे और परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली। इस घटना के बाद भगवान बाजार थाना की पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी, लेकिन (Child stolen from SNSU of Chhapra Sadar Hospital, family ruckus, road jam) बच्चा को बरामद करने में भगवान बाजार थाना की पुलिस पूरी तरह नाकाम और विफल रही है।
घटना के बाद से नवजात शिशु के परिजन सदर अस्पताल में ही जमे हुए हैं और वह लगातार हंगामा कर रहे हैं। रविवार को दिन के करीब 10:00 बजे सदर अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सीटी स्कैन सेंटर का उद्घाटन करने के लिए आने वाले थे। इसको लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी।
इसी बीच नवजात शिशु के परिजनों ने अस्पताल के मेन गेट के सामने सड़क जाम कर बवाल मचाना शुरू कर दिया। नवजात शिशु के परिजनों के हंगामा और आंदोलन के कारण मंत्री अस्पताल नहीं पहुंचे और सुबह 10:00 बजे प्रस्तावित उद्घाटन कार्यक्रम अब तक नहीं हो सका है। इसी बीच आंदोलनकारी जिलाधिकारी के आवास के सामने पहुंचकर घेराव शुरू कर दिए और वहां भी हंगामा मचा हुआ है। समाचार लिखे जाने तक डाकबंगला रोड जाम है।
मौके पर यातायात पुलिस के जवान पहुंचे हुए हैं। परिजनों का कहना है कि बच्चा जब तक बरामद नहीं होगा तब तक वह सड़क पर ही बैठे रहेंगे। सड़क जाम तथा आंदोलन के बावजूद भगवान बाजार थाना के पुलिस पदाधिकारी नजर नहीं आए। मौके पर केवल यातायात पुलिस के जवान पहुंचे हुए हैं। नवजात शिशु के परिजनों के (Child stolen from SNSU of Chhapra Sadar Hospital, family ruckus, road jam)  आंदोलन के कारण विधि व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न होने की आशंका बनी हुई है।
यह भी पढ़ें:  School News | Bihar News | गर्मी की थपेड़ों से School की Timing Changed...अब Private और Government Schools में 10th तक की कक्षा सुबह 11:30 तक ही

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें