मार्च,29,2024
spot_img

छपरा जंक्शन पर कर्मभूमि एक्सप्रेस से बच्चा गायब, आरपीएफ के पदाधिकारियों की कवायद तेज

spot_img
spot_img

छपरा, देशज न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के पदाधिकारी गुरुवार को  एक बच्चे के ट्रेन से गायब हो जाने की खबर से घंटों परेशान रहे। कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन में पश्चिम बंगाल के एक यात्री पूरे परिवार के साथ सफर कर रहा था। उसने रेल प्रशासन को सूचना दी कि उसका बच्चा 14 वर्षीय शाने (Child missing from Karmabhumi Express at Chapra Junction, RPF office bearers intensify) पाल चलती ट्रेन से गायब हो गया है। उसके की ओर से रेल प्रशासन को सूचना दी गई थी कि सीवान रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद उसका बच्चा बाथरूम करने के लिए गया था और वह लौटकर नहीं आया।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | भारी मात्रा में ब्राउन शुगर, हशीश, गांजा, प्रतिबंधित दवा, Indian और Nepali Currency के साथ महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार

रेलवे सुरक्षा बल ने सुरक्षा कंट्रोल की ओर से इसकी सूचना छपरा जंक्शन तथा सीवान जंक्शन के अधिकारियों को दी। इसके बाद आरपीएफ छपरा जंक्शन अनिरुद्ध राय दल बल के साथ बच्चे की तलाश में जुट गए। उन्होंने अपने स्तर से रेलवे ट्रैक के निकटवर्ती पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों, अस्पताल, थाना सभी से संपर्क (Child missing from Karmabhumi Express at Chapra Junction, RPF office bearers intensify)  किया। इतना ही नहीं छपरा जंक्शन से करीब 5 किलोमीटर दूर तक रेलवे ट्रैक पर पैदल गश्त करते हुए टेकनीवास पहुंचे।

वह अब आगे कोपा सम्हौता स्टेशन की तरफ जा रहे थे। इसी बीच आरपीएफ सुरक्षा कंट्रोल के द्वारा यह जानकारी दी गई कि ट्रेन से गायब बच्चा गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर उतर गया था, जिसे भटकते हुए पाया गया। तत्काल इसकी सूचना बालक के परिजनों को दी गयी। उसके परिजनों ने राहत की सांस ली है। चलती ट्रेन से बच्चे के गायब होने की सूचना से पूरे रेल महकमे में खलबली मच गई थी।

यह भी पढ़ें:  Bihar News | बिहार से Ranchi जा रही बस से मिलीं विदेशी मूल सिगरेट का जखीरा

दरअसल कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन का गोरखपुर से प्रस्थान करने के बाद छपरा जंक्शन पर ही स्टॉपेज है, लेकिन बच्चे के परिजनों के द्वारा रेल प्रशासन को यह सूचना दी गई थी कि ट्रेन के सीवान से गुजरने के बाद और छपरा जंक्शन पहुंचने के पहले वह गायब हुआ है, जिससे बच्चे के ट्रेन से गिरने की आशंका थी, हालांकि छपरा जंक्शन पर (Child missing from Karmabhumi Express at Chapra Junction, RPF office bearers intensify)  ट्रेन पहुंचने के बाद पूरी ट्रेन की तलाशी ली गयी, जिसके कारण करीब 20 मिनट तक ट्रेन छपरा जंक्शन पर रुकी रही।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें