अप्रैल,24,2024
spot_img

छपरा-बनियापुर नेशनल हाईवे पर ट्रक के धक्के से युवक की मौत, विरोध में सड़क जाम

spot_img
spot_img
spot_img
छपरा, देशज न्यूज। भगवान बाजार थाना क्षेत्र के करिंगा गांव के पास छपरा-महम्मदपुर नेशनल हाईवे पर ट्रक के धक्के से एक युवक की मौत बुधवार की शाम को हो गयी। इस घटना से आक्रोशित स्थानीय नागरिकों ने करिंगा गांव के पास छपरा- बनियापुर नेशनल हाईवे को बांस से गिरकर जाम कर दिया तथा यातायात बाधित  (Chhapra-Youth killed in truck hit on Baniapur National Highway, road jam in protest) कर दिया।
इसकी सूचना पाकर मौके पर भगवान बाजार तथा मुफस्सिल थाना की पुलिस और सदर अंचल पदाधिकारी पहुंच गए हैं और सङक जाम हटवाने का प्रयास कर रहे हैं। सड़क जाम कर रहे आक्रोशित ग्रामीण मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग पर अड़े हैं। मृतक श्याम चौक निवासी नंदलाल साह के 20 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार साह बताया गया है। वह अपने (Chhapra-Youth killed in truck hit on Baniapur National Highway, road jam in protest) परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। ठेला पर फेरी लगाकर भूजा बेचने का काम करता था और उसी से वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम है और ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर आए हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रंजन साह श्याम चौक से जगलाल चौधरी कॉलेज के पास जा रहा था और वह सड़क किनारे चल रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया तथा ट्रक लेकर भागने में चालक कामयाब रहा। इस घटना के कारण मौके पर ही (Chhapra-Youth killed in truck hit on Baniapur National Highway, road jam in protest) उसकी मौत हो गई। आस पास के लोगों ने देखा तो परिजनों को सूचना दी। घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और सड़क दुर्घटना के खिलाफ आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया।
यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Benipatti News | रजघट्टा में आग की तबाही, बच्चे को बचाने में झुलसी मां...तीन घर राख में जमींदोज

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें