अप्रैल,26,2024
spot_img

CBSE Board Result 2020 : दरभंगा पब्लिक स्कूल ने लहराया परचम, श्रेया मिश्रा बनीं जिला टॉपर

spot_img
spot_img
spot_img

CBSE Board Result 2020 : दरभंगा पब्लिक स्कूल ने लहराया परचम, श्रेया मिश्रा बनीं जिला टॉपर

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दसवीं का रिजल्ट आते ही दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय के शत-प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। श्रेया मिश्रा ने 98.0% अंकों के साथ स्कूल में प्रथम स्थान और पूरे जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

विद्युत विभाग के रेवेन्यू ऑफिसर रंजीत कुमार मिश्रा व गृहिणी कल्पना मिश्रा की पुत्री श्रेया आईआईटी से इंजीनियरिंग करना चाहती है। इसके बाद उसकी हार्दिक इच्छा भारतीय प्रशासनिक सेवा से जुड़ने की है।

श्रेया मिश्रा (दरभंगा पब्लिक स्कूल) - जिले में दूसरा स्थानश्रेया मिश्रा (दरभंगा पब्लिक स्कूल) – जिले में दूसरा स्थान

विद्यालय में दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः अपूर्व कुमारी (97.0%) और अभिषेक प्रियदर्शी (96.4%) रहे। 95% से अधिक अंक लाने वाले टॉप छात्रों में उपरोक्त 3 छात्रों के अलावे शिवानी झा (96.2%), राजू कुमार (96.0%), मानस अग्रवाल (95.8%), तेजस रंजीत (95.8%), आदित्य राज (95.4%), अनुज कुमार (95.0%), सौम्यदीप विश्वास व प्रियांशी कुमारी रहे। ( CBSE Board Result 2020 : Darbhanga Public School on top.)अपूर्वा कुमारी (दरभंगा पब्लिक स्कूल) - 97.0%अपूर्व कुमारी (दरभंगा पब्लिक स्कूल) – 97.0% (जिला रैंक 5)

प्रधानाचार्य डॉ. मदन कुमार मिश्रा ने बताया, स्कूल के कुल 220 छात्र-छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा दी थी। इसमें ग्यारह छात्रों का प्राप्तांक 95% से भी अधिक रहा। कुल 54 छात्र-छात्राओं ने 90 फ़ीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए।  103 छात्रों ने 80% से अधिक अंक हासिल किया।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Ladniya News | लदनियां में गेहूं के भूसे में लगी आग में 70 साल के बुजुर्ग कृषक की जिंदा जलकर मौत

इन कुल प्राप्तांक परिणामों के अलावे डॉ. मिश्रा ने आदित्य राज को गणित में 100 अंक और श्रेया मिश्रा को संस्कृत में 100 अंक लाने पर अपनी बधाई और शुभकामना दी। (CBSE Board Result 2020 : Darbhanga Public School on top.)

विद्यालय प्रबंधन से विशाल गौरव ने छात्र-छात्राओं को इस ऐतिहासिक रिजल्ट पर बधाई देते कहा, विद्यालय की इस उपलब्धि के पीछे छात्र छात्राओं की अपनी मेहनत के अलावा उनके अभिभावकों का त्याग और शिक्षकों की प्रतिबद्धता है। (CBSE Board Result 2020 : Darbhanga Public School on top.)CBSE Board Result 2020 : दरभंगा पब्लिक स्कूल ने लहराया परचम, श्रेया मिश्रा बनीं जिला टॉपर

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें