अप्रैल,24,2024
spot_img

देशज जन्मदिन विशेष: आइंस्टीन को चुनौती देने वाला था हमारा गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण जिसने…

spot_img
spot_img
spot_img

देशज जन्मदिन विशेष।  वशिष्ठ नारायण सिंह का जन्म बिहार के बसंतपुर गांव में 2 अप्रैल 1942 में हुआ था. वह पढ़ाई में  इतने तेज थे कि उन्होंने अपनी पढ़ाई के आगे  गरीबी को आड़े नहीं आने दिया था. कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री लेने के बाद वशिष्ठ (नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस  एडमिनिस्ट्रेशन) (NASA) में गणितज्ञ के रूप में काम करने लग गए थे. ( Birthday Special Indian Mathematician Vashishtha Narayan Singh )

 

गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह ने 1969 में  कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री हासिल की थी. इसके बाद वह वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर बन गए. वशिष्ठ नारायण ने नासा में भी काम किया, लेकिन वह 1971 में  भारत लौट आए. आपको बता दें, बर्केल यूनिवर्सिटी  ने उन्हें ‘जीनियसों का जीनयस’ कहा है. उन्होंने  नासा में एक गणितज्ञ के रूप में काम किया था, बाद में उनका मन नहीं लगा था. जिसके बाद उन्होंने पहले IIT कानपुर, बॉम्बे, और फिर ISI कोलकाता में नौकरी की. ( Birthday Special Indian Mathematician Vashishtha Narayan Singh )

 

यह भी पढ़ें:  Indian Railway | Bihar News | Bihar Special Train | रेल यात्री कृपया ध्यान दें....Darbhanga, Samastipur, Muzaffarpur के लिए अनारक्षित Special Trains की भरमार, Summer Special Trains की बहार

1969 की बात है. ये वहीं साल था जब नासा का अपोलो मिशन लॉन्च हुआ था. ये वहीं मिशन था जिसमें पहली बार इंसान को चांद पर भेजा गया था. इस  मिशन का एक मशहूर किस्सा है. जब अपोलो मिशन के दौरान कुछ देर के लिए कंप्यूटर बंद हो गए थे तब वशिष्ठ नारायण ने गणित लगाकर हिसाब निकाला. जिसके बाद जब कंप्यूटर चालू हुए जब वशिष्ठ और कंप्यूटर का कैलकुलेशन एक ही था.( Birthday Special Indian Mathematician Vashishtha Narayan Singh )

 

ये वो वक्त था जब वशिष्ठ नारायण के बारे में पूरे बिहार समेत भारत में चर्चा होने लगी. इसी  दौरान उनके लिए कई रिश्ते आने लगे. वह शादी  नहीं करना चाहते थे, लेकिन कुछ समय बाद उन्हें  हां करनी पड़ी. उनका विवाह साल 1973 में वंदना रानी सिंह के साथ हुआ. शादी होने के बाद वह अपनी पत्नी की साथ अमेरिका चले गए. अमेरिका जाने के बाद पत्नी को वशिष्ठ की कुछ हरकतें सही नहीं लगी. कुछ समय उन्हें वशिष्ठ की मानसिक बीमारी के बारे में पता चला.( Birthday Special Indian Mathematician Vashishtha Narayan Singh )

 

यह भी पढ़ें:  Electoral Bond News | Supreme Court में फिर Electoral Bond की याचिका, Bihar में करोड़ों का चंदा मामा

साल 1974 में दोनों भारत लौट आए और वह IIT कानपूर में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर नौकरी करने लग  गए. इसके बाद उन्होंने बॉम्बे, और फिर ISI  कोलकाता में नौकरी की. इसी दौरान उनकी  मानसिक हालात बिगड़ती रही. उनकी हालात इतनी  बिगड़ गई की 1976 में पत्नी ने उन्हें तलाक दे दिया. जिसके बाद वह पूरी तरह से टूट गए. कुछ समय बाद पता चला कि उन्हें सिजोफ्रेनिया नामक बीमारी है. ये बीमारी ऐसी है जिसमें मरीज असीलियत से नाता खो बैठता है. एक बार वशिष्ठ नारायण अपने भाई के साथ रहने के लिए पुणे में जा रहे थे, लेकिन अचानक ट्रेन से गायब हो गए. उन्हें खूब तलाशा लेकिन नहीं मिले. 4 साल के बाद अपनी पूर्व पत्नी के गांव के पास मिले. तब से घरवालों ने इन नजर रख रहे थे और उनके इलाज के लिए अस्तपताल में भर्ती कराया.( Birthday Special Indian Mathematician Vashishtha Narayan Singh )

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | Khajauli News | फुटबॉल स्टेडियम में टाइल्स कटिंग कर रहे Muzaffarpur के मजदूर की करंट से मौत

 

जिसके बाद वह चर्चा में आए. आपको बता दें, पिछले साल खबर आई थी कि प्रकाश झा वशिष्ठ नारायण पर उनकी बायोपिक फिल्म बनाएंगे.( Birthday Special Indian Mathematician Vashishtha Narayan Singh )

 

उनका निधन 14 नवंबर 2019 को हो गया था. वह 40 साल से मानसिक बीमारी सिज़ोफ्रेनिया से पीड़ित थे. ( Birthday Special Indian Mathematician Vashishtha Narayan Singh )

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें