अप्रैल,25,2024
spot_img

Biharsharif में कोरोना, BAO, BDO, डाॅक्टर समेत 107 पॉजिटिव, हाकिमों की लंबी चेन, हड़कंप

spot_img
spot_img
spot_img
बिहारशरीफ, देशज न्यूज। नालंदा जिला में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। (Biharsharif me corona, bao,bdo,doctor)  नालंदा जिला में मंगलवार की सुबह दस बजे कोरोना के 107 नए मरीज मिले हैं। खास बात  है, इस बार कोरोना की चपेट में जिला कृषि पदाधिकारी, सरमेरा बीडीओ, सदर अस्पताल के चिकित्सक, निजी क्लीनिक के एक चिकित्सक समेत 107 लोग आ गए हैं।
नालंदा जिला में कई बड़े अफसर कोरोना की चपेट में आ गए हैं .(Biharsharif me corona, bao,bdo,doctor) जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, सरमेरा प्रखंड़ के प्रखंड़ विकास पदाधिकारी शामिल हैं।
वहीं, कई पुलिस वाले का भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.सरमेरा बीडीओ (Biharsharif me corona, bao,bdo,doctor) के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से जिला प्रशासन चिंतिंत है, क्योंकि सरमेरा बीडीओ के कोरोना संक्रमित होने से लंबी चेन बनने की आशंका बन गई है।
बताया जाता है, लॉकडाउन के दौरान बीडीओ कल तक (Biharsharif me corona, bao,bdo,doctor) वाहन चेकिग अभियान के तहत लोगों का चालान काट रहे थे। उनके साथ कई पुलिस पदाधिकारी, कर्मी के अलावा कई लोग संपर्क में आए थे।
इस प्रकार इनसे लंबी चेन बनने की आशंका बताई जा रही है।सदर अस्पताल के एक डॉक्टर के पॉजिटिव होने के बाद से यहां पर काम करने वाले तमाम स्वास्थ्यकर्मियों व चिकित्सकों के बीच हड़कंप मच (Biharsharif me corona, bao,bdo,doctor) गया है।
बताया जाता है कि डॉक्टर साहब लगातार ड्यूटी पर तैनात थे। आशंका जताई जा रही है कि इनसे भी लंबी चेन बन सकती है। वहीं एक निजी चिकित्सक का कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आया है.सोहसराय थाना में चार और पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि थानाध्यक्ष समेत दो लोग पहले से ही संक्रमित हैं, लेकिन इसके बावजूद थाना को सील नहीं किया गया है।
बिहार थाना में एक एएसआई के साथ एक कर्मी भी पॉजिटिव हो (Biharsharif me corona, bao,bdo,doctor) चुके हैं। पुलिस लाइन में 8 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं। इससे पहले भी पुलिस लाइन के आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें:  Madhubani News। Harlakhi News। बासोपट्टी SBI से कैश लेकर लौट रहे CSP संचालक की पत्नी और पुत्र से बड़ी लूट, बाइक सवार अपराधी 1 लाख लूटकर फरार

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें