अप्रैल,19,2024
spot_img

#BiharNews-होटल में डांस पार्टी में बार बालाओं संग शराब के नशे में हंगामा करते धराए 5 युवक

spot_img
spot_img
#BiharNews-होटल में डांस पार्टी में बार बालाओं संग शराब के नशे में हंगामा करते धराए 5 युवकबिहटा, देशज न्यूज। मंगलवार को अहले सुबह पीताम्बर नगर स्थित अनिकेत होटल में डांस पार्टी में नशे में धुत युवकों द्वारा हंगामा मचाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने पांच युवकों व पांच बार बालाओं को धर दबोचा। बताया जाता है कि पुलिस के आने की भनक मिलते ही कई लोग फरार भी हो चुके थे।
पुलिस टीम नशे में धुत युवकों के साथ ही पांच युवतियों को लेकर थाना पहुंची जो वहां नाचने आई थीं। जब टीम ने पकड़े गये युवकों की जांच की तो सभी के शराब पीने की पुष्टि हुई।इसके बाद आवश्यक कार्रवाई पूरी कर पुलिस ने गिरफ्तार किये गये पांचों युवकों को जेल भेज दिया। साथ ही बार बालाओं से आवश्यक पूछताछ कर उन्हें बॉन्ड भरवाकर छोड़ा गया।
जेल भेजे गए युवकों की पहचान रंजीत कुमार मनेर,राजू साव आरा,पवन कुमार शाहपुर,ललन कुमार कंकड़बाग, बिटेश्वर चौधरी आरा के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि सुबह करीब तीन बजे के आसपास एक कॉल आने पर इसकी सूचना मिली थी। इस पर गश्त लगा रही पुलिस टीम को वहां आवश्यक संख्या के साथ भेजा गया जहां पुलिस ने ऊपरी तल्ले पर बने मैरिज हॉल में डांस करते हुए लड़कियों तथा उनके बीच हंगामा करते हुए युवकों को देखा।(biharnews-Alcoholics caught with dancers)
पास जाने पर उनके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी।इसके बाद उनकी जांच कराई गई और वो नशे में धुत पाये गए। उन्हें जेल भेज दिया गया है। दूसरी ओर पटना से आये सभी बार बालाओं से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें अमित सिंह ने बुक किया था।करीब ढाई बजे के बाद दो युवकों के विवाद के कारण मामले ने तूल पकड़ लिया। होटल में बार बालाओं के ठुमके में विवाद के बाद पकड़े गये लोगों की सूचना सुबह होते ही तेजी से वायरल होने लगी।(biharnews-Alcoholics caught with dancers)
#BiharNews-होटल में डांस पार्टी में बार बालाओं संग शराब के नशे में हंगामा करते धराए 5 युवकलोग अलग—अलग कयास लगा रहे थे। बताया जाता है कि मनेर के एक चर्चित बालू ठेकेदार की पोती के जन्मदिन को लेकर उक्त होटल में 20 लोगों की पार्टी का आयोजन किया गया था। लोग खा रहे थे,तभी वहां पटना की एक ऑर्केस्ट्रा पार्टी से पांच डांसर पहुंच गईं। इसके बाद डांस पार्टी शुरू हो गई।
इसमें नशे में धुत युवकों ने अपना आधिपत्य जमाने के लिए बेवजह वहां बड़े लोगों से विवाद खड़ा कर दिया ।पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन में ऐसी पार्टी का आयोजन करना कानून का उल्लंघन है। उनपर केस दर्ज कर लिया गया है। आगे उसके आलोक में कारवाई होगी। (biharnews-Alcoholics caught with dancers)
डांसरों को जबरन कमरे में नचवाने पर शुरू हुआ विवाद-
संयोगवश डांस पार्टी में कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। क्यूंकि थाने से कुछ दूरी पर होने के कारण सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत स्थिति को अपने कब्जे में ले लिया। इस बाबत डांस पार्टी में आई डांसरों ने बताया कि उन्हें 25 हजार रुपये में तीन घंटे के लिए बुलाया गया था। लेकिन लोग कमरे में बंदकर जब उन्हें जबरन नचवाने लगे तो विवाद शुरू हो लगा। इसके बाद एक पक्ष ने पुलिस को कॉल कर दिया (biharnews-Alcoholics caught with dancers)
वरीय अधिकारी के आदेश पर होगी कार्रवाई-
थानाध्यक्ष अवधेश झा ने बताया कि सारी स्थिति से वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। उनके आदेश के आलोक में आगे की कार्रवाई की जा रही है। (biharnews-Alcoholics caught with dancers)
यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News | Muzaffarpur में चंद जमीनी टुकड़ों की खातिर DJ ट्रॉली से कुचलकर भाई का Murder

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें