अप्रैल,25,2024
spot_img

Bihar Panchayat Elections बिहार में ईवीएम विवाद सुलझा, अब एम2-ईवीएम से होगा बिहार में पंचायत चुनाव, आयोग को मिली जवाबदेही

spot_img
spot_img
spot_img

पटना। बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर ईवीएम विवाद सुलझ गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने आज बयान जारी कर बताया कि पंचायत चुनाव विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल होने वाले एम2-ईवीएम से ही होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग को ईवीएम उपलब्ध कराने का जिम्मा लिया है।

 

 

 

 

एम2-ईवीएम सिंगल पोस्ट ईवीएम है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में छह पदों के लिए हर बूथ पर छह अलग-अलग ईवीएम का इस्तेमाल होगा। बिहार पंचायत चुनाव के लिए बनने वाले अनुमानित एक लाख 20 हजार बूथों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को लगभग सात से आठ लाख ईवीएम की जरूरत होगी। राज्य निर्वाचन आयोग और भारत निर्वाचन के बीच ईवीएम को लेकर शुरू हुआ विवाद हाईकोर्ट तक पहुंच चुका था।

यह भी पढ़ें:  Bihar Lok Sabha Election 2024 | Bihar News | Hot Politics|....पूर्णिया में Full On Action...बीमा भारती के दो पीए 10 लाख कैश के साथ धराए

 

 

 

राज्य निर्वाचन आयोग ने एम3-ईवीएम से पंचायत चुनाव कराने का फैसला किया था। इसके लिए आयोग ने ईवीएम बनाने वाली कंपनी इलेक्ट्रॉनिक कॉपरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) से बातचीत भी कर ली थी, लेकिन इसके बाद भारत निर्वाचन आयोग ने ईसीआईएलको एम3-ईवीएम के लिए एनओसी नहीं दी। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसे लेकर कई बार भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा, लेकिन कोई जबाब नहीं मिला। आखिरकार राज्य निर्वाचन आयोग ने हाईकोर्ट में अपील कर इस मामले में मध्यस्थता की मांग की।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Benipatti News | रजघट्टा में आग की तबाही, बच्चे को बचाने में झुलसी मां...तीन घर राख में जमींदोज

 

 

 

 

हाईकोर्ट ने इस मामले को दो सांवैधानिक संस्थाओं के बीच का मामला बताते हुए इसमें आपसी बातचीत से रास्ता निकालने की सलाह दी थी। इसी के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी दिल्ली गए, जहां आखिरकार एम2-ईवीएम से चुनाव कराने पर सहमति हुई।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur Crime News | अहियापुर के चर्चित Ankaj Thakur Murder Case का Mastermind हथकड़ी खोलकर फरार, अस्पताल में टहलने निकल गए पुलिसकर्मी, हथकड़ी खोल कैदी गायब...

उल्लेखनीय है कि बिहार पंचायत चुनाव भले ही विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल हुए सिंगल पोस्ट ईवीएम से होगा, लेकिन इसके बावजूद ये चुनाव सबसे खास होगा। राज्य निर्वाचन आयोग की अपनी प्लानिंग के अनुसार चुनाव हुए तो बिहार पहला ऐसा राज्य होगा, जो पंचायत चुनाव पूर्ण रूप से ईवीएम से कराएगा। बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सभी पदों का चुनाव ईवीएम से कराने की तैयारी की जा रही है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें