अप्रैल,25,2024
spot_img

राजद के पूर्व प्रदेश सचिव की गोली मारकर हत्या,चुनाव लड़ने की थी तैयारी में; बड़े नेताओं के नाम

spot_img
spot_img
spot_img

पूर्णिया, देशज न्यूज। राजद (RJD) के पूर्व राज्य सचिव,एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रहे  चालीस वर्षीय शक्ति मल्लिक की घर में घुसकर अपराधियों ने सिर में तीन गोली मारकर हत्या कर दी। घटना  केहाट थाना क्षेत्र के मुर्गी फार्म रोड स्थित उनके आवास पर हुई है।मां मालती दवी ने कहा कि सुबह साढ़े 6 बजे गमछा से चेहरा ढके तीन नकाबपोश लोगों ने घर में घुसकर बेटे के सिर और छाती में तीन गोलियां मार दी। उसे आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, हत्या के पीछे परिजनों ने राजद के बड़े नेताओं पर हत्या  करवाने का आरोप लगाया है। पिता व पत्नी ने राजद नेता तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, कालू पासवान अनिल साह व सुनीता देवी पर हत्या करवाने का आरोप लगाते  कहा, शक्ति मल्लिक पहले राजद में प्रदेश सचिव थे। पार्टी ने टिकट देने के नाम पर उनसे 50 लाख रुपए की मांग की थी। इसके बाद उसे पार्टी से हटा दिया गया था।  वह इस बार रानीगंज से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे। इसी वजह से राजद नेताओं ने उसकी हत्या करवा दी है।

मौके पर एसपी विशाल शर्मा, सदर एसडीपीओ आनंद पांडेय व खजांची हाट थाना प्रभारी सुनील कुमार मण्डल मौके पर पहुंच कर परिजनों से बात कर उनका बयान भी लिया है। सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडे ने कहा, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। परिजन जो भी बयान देंगे उसकी गहनता से जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।शक्ति की पत्नी खुशबू से पूछताछ करते एसपी विशाल शर्मा।उधर जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने पूर्णिया में हुई राजद नेता शक्ति मलिक की हत्या को लेकर बड़ा बयान दिया है। अशोक चौधरी ने कहा है कि राजद की तरफ से टिकट के लिए पैसे की डिमांड की गई। पैसा देने के लिए शक्ति मलिक पर दबाव बनाया जा रहा था और बाद में उनकी हत्या करवा दी गई।

यह भी पढ़ें:  School Timing| Bihar News| स्कूलों का समय घटा, फिर बदली गईं स्कूलों की टाइमिंग...अब इतने बजे होंगी बच्चों की छुट्टी

जिला पार्षद और रानीगंज से राजद से टिकट के दावेदार कालो पासवान ने बताया कि मुझ पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वे सरासर गलत हैं। शक्ति मलिक ने ही मेरे साथ गाली-गलौज की थी। इसके बाद दोनों तरफ से थाने में मेल-मिलाप का आवेदन दिया गया था। हम लोगों ने साथ में खाना भी खाया था। मैं अभी राजद से टिकट के लिए एक सप्ताह से पटना में हूं।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें