अप्रैल,18,2024
spot_img

भारत-नेपाल के बीच ट्रेन परिचालन के लिए जनकरपुर कुर्था में कागजी कार्रवाई, मजबूत होंगे संबंध

spot_img
spot_img
मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। भारत-नेपाल दोनों देशों के बीच ट्रेन परिचालन होने से बेटी-रोटी के संबंध और मजबूत होगें। कोकन रेलवे ने शुक्रवार को जयनगर नेपाली रेलवे स्टेशन पर कस्टम विभाग व रेलवे विभाग के साथ निर्माण एजेंसी इरकाॅन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की सारी कागजी कार्रवाई के बाद नेपाल रेलवे को सुपुर्द करने के लिए 11:30 बजे जनकपुर कुर्था नेपाल के लिए रवाना हुआ।
इस दौरान कोकन रेलवे के मुख्य यात्रिंक अभियंता दिपक त्रिपाठी ने बताया कि यह एक शुभ संकेत है। दोनों देशों के बीच रेल परिचालन से बेटी रोटी के संबंध को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि एक जोड़ी डीएमयू ट्रेन में कोकन रेलवे ने नए माॅडल के रूप में निर्माण कराया हैं। ताकि ट्रेन दोनों ओर से चल सकती हैं।
बेहतर सुविधाओं से लैस उक्त ट्रेन को कोकन रेलवे ने नेपाल को सप्लाई कर रही है। नेपाल के लिए अच्छी सौगात है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ट्रेन परिचालन का समय नेपाल रेलवे की ओर से निर्धारित किया जाएगा। आज उक्त एक जोड़ी ट्रेन को नेपाल रेलवे को सौंपने के लिए जा रहा हूं।
देर शाम नेपाल डीएमयू ट्रेन जयनगर पहूंची थी। जयनगर में कोकन रेलवे के अधिकारियों ने कागजी कार्रवाई समेत अन्य प्रक्रिया पूरी करने के बाद शुक्रवार को नेपाल रेलवे को सौंपने के लिए जयनगर से जनकपुर के लिए प्रस्थान किया। ट्रेन के आने से जयनगर सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों के बीच खासकर व्यवपार जगत में काफी हर्ष देखा जा रहा है।
कई लोगों ने बताया कि जयनगर जनकपुर रेल परिचालन की आस से न सिर्फ बेटी रोटी के संबंध मजबूत होगें। बल्कि आर्थिक और सामाजिक दृष्टिकोण से मजबूत होगा। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर भारत नेपाल समेत अन्य देशों में लाॅक डाउन के कारण सीमावर्ती क्षेत्रों में व्यवपार पर व्यापक असर देखने को मिला।
जयनगर जनकपुर रेल परिचालन से व्यवपार जगत को भी लाभ मिलेगा।सूत्रों के अनुसार नेपाल रेलवे ने अभी तक एक जोङी ट्रेन के लिए कोकन रेलवे को अभी तक राशि उपलब्ध नहीं कराई हैं। कहीं जनकपुर ट्रेन के पहुंचने पर नेपाल रेलवे के द्वारा राशि सौंपी जाए।
हालांकि कई राजनीतिक दलों की माने तो बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत सरकार के द्वारा बिहार को चुनावी समय में सौगात ही सौगात और अभी नेपाल ट्रेन को जयनगर भेज दिया गया है। नेपाली ट्रेन के आने पर अभी से ही चुनावी मुद्दा बनाया जा रहा है।
एक जोड़ी ट्रेन के डिब्बे 
नेपाल सरकार के द्वारा लगभग 63 करोड़ रुपये से एक जोड़ी ट्रेन भारत सरकार से खरीद की हैं। एक ट्रेन में इंजन लगा कर पांच डिब्बे के होगें। जिसमें एक ऐसी चेयरकार, दो जेनरल, 1 डीटीसी डाइविंग ट्रेलर व एक इंजन हैं।उक्त ट्रेन में दोनों ओर चालक दल के द्वारा दोनों ओर से चलाया जा सकता है। भारत-नेपाल के बीच ट्रेन परिचालन के लिए जनकरपुर कुर्था में कागजी कार्रवाई, मजबूत होंगे संबंध
कौन कौन थें मौजूद 
कोकन रेलवे के मुख्य यात्रिंक अभियंता दिपक त्रिपाठी, मुख्य अभियंता जीबी नागेंद्र, डिप्टी चीफ मैकेनिक इंजिनियर बीटी राजन्ना, सहायक यात्रिंक अभियंता शुभम पांडेय, निर्माण एजेंसी इरकाॅन इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रबंधक रवि सहाय, डीजीएम विवेक निगम, डिप्टी मैनेजर अरुण कुमार प्रभाकर, असिस्टेंट मैनेजर ओवैस आलम, मैनेजर डीके तिवारी व अरविंद कुमार मौजूद थे। जबकि कस्टम विभाग मुजफ्फरपुर के असिस्टेंट कमिश्नर, कस्टम अधीक्षक मनोज कुमार व पीके राजन के उपस्थिति में ट्रेन को नेपाल प्रवेश के लिएकागजात सौंपा गया।
यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News | Muzaffarpur में चंद जमीनी टुकड़ों की खातिर DJ ट्रॉली से कुचलकर भाई का Murder

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें