अप्रैल,26,2024
spot_img

बेतिया में भीषण ब्लास्ट, एचपी गैस गोदाम में लगी आग से हजारों सिलिंडरों में विस्फोट, दर्जनोे गाड़ियां जलकर राख

spot_img
spot_img
spot_img
बेतिया। जिले के संतघाट स्थित राधिका ज्योति गैस एजेंसी के गोदाम में आग बीती रात करीब 12 बजे आग लग गई जिस पर शुक्रवार सुबह काबू पाया गया। आग की चपेट मे आते ही गैस सिलिंडर फटने लगा । गैस सिलिंडर के फटने की आवाज सुन आस पास के गांव के लोगो में अफरा तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही सीओ अनिल कुमार, थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार समेत आला अफसरों , पुलिस अधिकारियों व आधा दर्जन दमकल भी पहुंच गए ।आग की वजह से गोदाम के अन्दर रखा सभी सिलिन्डर व दर्जनो गाडियां धू-धू कर जलने लगी। आग की तपिश इतनी तेज थी कि संतघाट और बडा नहर से आगे कोई आ नही पा रहा था । वैसे दोनो तरफ पुलिस भी लोगो को आने नही दे रही थी । बलुआ रमपुरवा , तुमकडिया , सरेया ,मथौली भटवलिया से सैकड़ों लोग तिरहुत मेन केनाल बडा नहर आ गये । वही दूसरी तरफ से संतघाट चौक पर शहर से सैकड़ों लोग जमा हो गये ।
दोनो तरफ पुलिस लोगो को रोक कर सावधान करने लगी । गैस सिलिंडर के फटने की तेज आवाज और ऊंची उठती आग की लपटे देख आस पास के गांव मे भगदड मच गई थी । लोग घरों से निकलकर सरेह (खाली स्थान) मे शरण ले लिए थे। भीषण अगलगी की घटना ने सबको रात भर जगा दिया । सीओ अनिल कुमार ने बताया कि भारी क्षति हुई है। गैस प्रोपराइटर द्वारा आवेदन देने के बाद ही अनुमान लगाया जा सकता है कि अगलगी मे कितना का नुकसान हुआ है । वैसे थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार ने  बताया कि रात से ही पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है ।
यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Court News | शराब तस्करी का दो-दो सजायाफ्ता...Special Judge1 Shriram Jha की Court का कड़ा फैसला, मिली Sunny और Rajesh को 5 साल की सजा

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें