अप्रैल,27,2024
spot_img

Begusarai Railway Station: रेलवे स्टेशन पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी विश्व स्तरीय सुविधा, काम शुरू

spot_img
spot_img
spot_img
बेगूसराय, देशज न्यूज। बिहार की औद्योगिक नगरी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र बेगूसराय के रेलवे स्टेशन को विकसित कर एयरपोर्ट जैसी सुविधा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेज हो ( World class facility like airport will be available at Begusarai railway station, work started-facility like airport will be available at railway station) गई है।
रेल मंत्रालय के रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने पूर्वी मध्य रेलवे के बेगूसराय स्टेशन के एकीकृत पुनर्विकास के लिए समाव्यता अध्ययन, विस्तृत मास्टर प्लानिंग, अर्बन डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग एवं विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए कंसलटेंसी सेवाओं के चयन की प्रक्रिया शुरू कर ( World class facility like airport will be available at Begusarai railway station, work started-facility like airport will be available at railway station) दी है।
प्राधिकरण की ओर से निवादा जारी होते ही रेलवे के विकास में प्रयास करने वाले लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस योजना के तहत वर्तमान रेलवे स्टेशन का परिदृश्य पूरी तरह से बदल जाएगा। ( World class facility like airport will be available at Begusarai railway station, work started-facility like airport will be available at railway station) स्टेशन के दक्षिणी किनारे जहां यात्री सुविधाओं एवं सेवाओं का और विकास किया जाएगा।
वहीं, वीरान पड़े उत्तरी किनारे में बुकिंग काउंटर, पार्किंग समेत कई अन्य सेवा और सुविधा शुरू की जाएगी। रेल मंत्रालय देश के व्यस्त और महत्वपूर्ण स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधा यात्रियों को इंटरनेशनल लेवल की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रही है।
जिसमें पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, राजेन्द्रनगर टर्मिनल, गया एवं सिंगरौली स्टेशन को निजी हाथों में सौंपा जाना है। इन पांच स्टेशनों के निजीकरण में बड़ी कंपनियां दिलचस्पी दिखाई है तथा पूरी प्रक्रिया के लिए रेलवे विकास निगम को जिम्मेवारी सौंपी गई है। निजीकरण से रेलवे को मुनाफा तो होगा ही, इससे यात्री सुविधाओं ( World class facility like airport will be available at Begusarai railway station, work started-facility like airport will be available at railway station) के विकास में तेजी भी आएगी। रेल परिचालन, टिकट बुकिंग एवं सुरक्षा आदि की जवाबदेही रेलवे के पास होगी।
जबकि स्टेशन के सौंदर्यीकरण, रख-रखाव, साफ-सफाई, पार्किंग, रोशनी, विज्ञापन तथा प्लेटफार्म एवं रेलवे परिसर में फूड स्टॉल की जिम्मेवारी पीपीपी मोड में काम करने वाली कंपनी के जिम्मे होगा। इसके साथ ही रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं के विकास के लिए किए जा रहे बड़े बदलाव के तहत चयनित रेलवे स्टेशन के आसपास रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर शॉपिंग मॉल एवं मार्केट भी बनाया जाएगा। ताकि सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ सिर्फ यात्री ही ( World class facility like airport will be available at Begusarai railway station, work started-facility like airport will be available at railway station) नहीं, आमजन भी ले सकें।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें