अप्रैल,26,2024
spot_img

बेगूसराय में शराब को लेकर विवाद में युवा किसान पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, हत्या कर टहलते चले गए अपराधी

spot_img
spot_img
spot_img

बेगूसराय, देशज न्यूज। बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का मनोबल चरम पर है। मंगलवार की रात बेखौफ अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी है। बछवाड़ा थाना क्षेत्र में हुई इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान फतेहा निवासी जवाहर चौधरी का पुत्र नीरज चौधरी के रूप में की गई है।

परिजनों ने पूर्व सरपंच के पुत्र द्वारा किए जा रहे शराब कारोबार के विरोध करने पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नीरज रात में अपने घर के पास टहल रहा था, तभी बेखौफ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और हथियार लहराते हुए बाइक से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी नर्सिंग होम लाया गया, जहां से सदर अस्पताल रेफर किए जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक पूर्व सरपंच प्रेम कुमार चौधरी का पुत्र गोपाल चौधरी शराब का कारोबार करता है। तीन-चार महीना पहले से दोनों के बीच विवाद चल रहा था।

पूर्व में भी गोपाल चौधरी ने गोलीबारी किया था, लेकिन प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद थाना से ही उसे जमानत दे दिया गया। जिसके कारण उसका मनोबल चरम पर था। मंगलवार की रात गोपाल चौधरी ने नीरज चौधरी को फोन करके घर के बाहर बुलाया और गोली मार दी। बछवाड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व सरपंच के पुत्र के साथ पुराने विवाद को लेकर हत्या का मामला सामने आ रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Court News | शराब तस्करी का दो-दो सजायाफ्ता...Special Judge1 Shriram Jha की Court का कड़ा फैसला, मिली Sunny और Rajesh को 5 साल की सजा

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें