अप्रैल,26,2024
spot_img

बेगूसराय में याद किए गए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, दिलाई गई कुष्ठ मुक्त भारत निर्माण की शपथ

spot_img
spot_img
spot_img

बेगूसराय, देशज न्यूज। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनके शहादत दिवस पर शनिवार को श्रद्धापूर्वक याद किया गया। बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया। इस मौके पर जिला भर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला प्रशासन द्वारा स्वर्ण जयंती पुस्तकालय स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें नमन किया।

 

मौके पर बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि महापुरुषों की जयंती एवं पुण्यतिथि पर इसलिए याद करते हैं, ताकि आने वाली पीढ़ी उन्हें याद रख सके। आज हम देशवासी पूज्य गांधी जी को याद कर रहे हैं। हम सबको उनके कृतित्व, व्यक्तित्व और आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। अपने अगली पीढ़ी को रूबरू कराना चाहिए, युवा पीढ़ी उनके बताए रास्ते को आत्मसात कर, उस पर अमल करें तथा उनको अपना आदर्श माने और प्रेरणा लें।

पुष्पांजलि के बाद मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय के कारगिल विजय भवन में आयोजित किया गया। जहां एडीएम मो. बलागउद्दीन, सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी, डीपीआरओ भुवन कुमार समेत जिला स्तरीय अधिकारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर बापू को नमन किया।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Ladniya News | लदनियां में गेहूं के भूसे में लगी आग में 70 साल के बुजुर्ग कृषक की जिंदा जलकर मौत

 

इस मौके पर एडीएम ने सभी लोगों ने कुष्ठ उन्मूलन की शपथ दिलाई। लोगों ने शपथ लिया कि कुष्ठ रोग के प्रारंभिक लक्षण वाले व्यक्ति को संदेहास्पद मानते हुए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाने के लिए प्रेरित करूंगा, ताकि उनका पूरा-पूरा इलाज हो सके। परिवार, पड़ोस और समाज में कोई व्यक्ति कुष्ठ रोग से प्रभावित होता है और उनका इलाज एमडीटी से हो चुका है तो उसके साथ बैठने, खाने, घूमने, फिरने में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करूंगा।

विकलांगता युक्त कुुष्ठ प्रभावित व्यक्ति से भेदभाव से नहीं रखूंगा तथा उन्हें निःशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने में भरपूर मदद करूंगा। सरकार द्वारा उनको मिलने वाले विकलांगता प्रमाण पत्र तथा पेंशन राशि दिलाने में मदद करूंगा। इसके साथ ही पीड़ित व्यक्ति के साथ सामाजिक भेदभाव के रोकथाम के लिए सदा तत्पर रहूंगा, ताकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कुष्ठ मुक्त भारत का सपना पूरा हो सके।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Jhanjharpur News | बड़ा हादसा...NH 57 पर Rajasthan से Guwahati जा रहा मूंगलफली लदे ट्रक में लगी आग..फिर ये हुआ?

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें