अप्रैल,27,2024
spot_img

बेगूसराय में मॉब लिंचिंग में एक की पीट-पीटकर हत्या, दूसरे की हालत नाजुक

spot_img
spot_img
spot_img

बेगूसराय। बेगूसराय में मॉब लिंचिंग की घटना में चोरी का आरोप लगाकर भीड़ ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला। एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई तथा लोगोंं में आक्रोश  है। घटना नगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर के समीप की है। मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के प्रमिला चौक निवासी सागर साह के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में की गई है। जबकि गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला रोड विष्णुपुर निवासी हरि साह के पुत्र करण कुमार केेे रूप में की ग।

मोबाइल चोरी के आरोप में सोमवार को भीड़ ने दो युवक को पकड़ कर बेरहमी से पिटाई कर दी, दोनों युवक रहम की भीख मांगता रहे लेकिन लोगों  ने एक नहीं सुनी और बेरहमी से पीटते रहे। गंभीर रूप से घायल दोनों युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान शाम में सन्नी कुमार की मौत हो गई। बेगूसराय में मॉब लिंचिंग में एक की पीट-पीटकर हत्या, दूसरे की हालत नाजुकजबकि करण कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। सन्नी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आज सुबह 15-20 लड़का आया और सन्नी को खींचकर ले जाने लगे, विरोध करने पर पिता को भी पीट दिया और सन्नी को जबरदस्ती बाइक से ले जाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी।
परिजनों का आरोप है कि दो अपराधी इसे अपने साथ आपराधिक वारदात में शामिल होने के लिए दबाव बनाते थे, जिसका विरोध करने पर हत्या करने की धमकी दी गई थी। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नगर थानाध्यक्ष का कहना है कि सन्नी कुमार को पीट-पीटकर प्रमिला चौक पर छोड़ दिया गया। घायल हालत में प्रमिला चौक से उठाकर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News| Araria News| Woman Gang Raped | मायके में महिला से चाकू के बल पर सामूहिक दुष्कर्म, मकई की खेत में 3 दरिंदे, उसी की साड़ी में हाथ-पैर बांधकर छोड़ा

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें