अप्रैल,23,2024
spot_img

अब पोषण ट्रैकर से होगी आंगनबाड़ी केंद्रों की सतत निगरानी एवं अनुश्रवण

spot_img
spot_img
spot_img

बेगूसराय, 23 मार्च। आईसीडीएस से संबंधित सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के अनुश्रवण (मॉनिटरिंग) को सहज एवं प्रभावकारी बनाने के लिये विभागीय स्तर से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों की सतत निगरानी एवं अनुश्रवण के लिये नया मोबाइल एप्लीकेशन जारी किया गया है।

पोषण ट्रैकर नाम के इस एप के उपयोग से आंगनबाड़ी केंद्रों का सतत मूल्याकंन एवं निगरानी आसान होगा। केंद्रों के अनुश्रवण के लिये पहले आईसीडीएस केस नामक एप्लीकेशन का उपयोग किया जाता था। विभाग ने इसके उपयोग एवं प्रयोग संबंधी प्रशिक्षण पर रोक लगाने की घोषणा की है। अब इसके जगह पर पोषण ट्रैकर एप का उपयोग किया जाना है।

सुनिश्चित किया जाएगा पोषण ट्रैकर-

यह भी पढ़ें:  Bihar News | Vishweshwar Ojha Murder Case | बिहार का चर्चित विशेश्वर ओझा हत्याकांड | BJP के Former Vice President Murder में बड़ा फैसला | दो सगे भाइयों को उम्रकैद, 5 को 10 साल की सजा

आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रचना सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत जिले की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्ट फोन पूर्व में ही उपलब्ध कराया गया है। इसके माध्यम से आईसीडीएस सेवाओं की गुणवत्ता एवं सुगम अनुश्रवण प्रक्रिया का संचालन सभी सेविकाओं के द्वारा किया जा रहा था। अब आईसीडीएस केस एप्लीकेशन के उपयोग पर सरकार ने प्रभावी रोक का आदेश जारी किया है। साथ ही इसके स्थान पर पोषण ट्रैकर एप के प्रयोग सुनिश्चित कराने को कहा गया है।

पोषण ट्रैकर एप डाउनलोड करने का निर्देश-

यह भी पढ़ें:  Bihar Politics News |...गिन लो...गिन लो...किनके कितने बाल-बच्चे

राष्ट्रीय पोषण मिशन के जिला समन्वयक सागर कुमार ने बताया कि आईसीडीएस निदेशालय बिहार सरकार द्वारा इसको लेकर जारी आदेश में सभी नव चयनित आंगनबाड़ी सेविकाओं को मोबाइल उपलब्ध कराते हुए इसमें पोषण ट्रैकर एप डाउनलोड किया जाना सुनिश्चित कराने को कहा गया है। सेविकाओं के मोबाइल में पोषण ट्रैकर एप डाउनलोड करने की जिम्मेदारी पोषण अभियान के अंतर्गत कार्यरत जिला समन्वयक, जिला परियोजना सहायक, प्रखंड समन्वयक एवं प्रखंड परियोजना सहायकों को सौंपी गई है।

मोबाइल एप में अपलोड होगी सेवाएं-

पोषण मिशन के जिला परियोजना सहायक अश्विनी कौशिक ने बताया कि इस एप के आने से रियल टाइम मॉनिटरिंग की प्रक्रिया मजबूत होगी। इसमें केंद्र खुलने के समय से लेकर केंद्र पर नामांकित बच्चे, उपस्थिति पंजी, टीएचआर का वितरण एवं बच्चों की ग्रोथ मॉनिटरिंग की प्रकिया बेहद आसान होगी। केंद्र के संबंध में तमाम जानकारी एप पर दर्ज होगी।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Andhrathadi News| स्पीड की टक्कर आमने-सामने, दो बाइक सवार Seriously Injured

एप के माध्यम से कुपोषण से संबंधित मामलों को सूचीबद्ध करना आसान होगा। इतना ही नहीं एप पर किये गये कार्य के मुताबिक ही सेविकाओं को उनके मानदेय का भुगतान किया जाना है। एप्लीकेशन के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के साथ-साथ छह साल तक के बच्चों को उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं की सतत निगरानी आसान होगी।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें