अप्रैल,25,2024
spot_img

बेगूसराय न्यायालय में छत से कूदी नवविवाहिता, प्रेमी ने कहा, सास ने मिलकर दिया धक्का

spot_img
spot_img
spot_img

बेगूसराय, देशज न्यूज। बेगूसराय व्यवहार न्यायालय परिसर में छत से गिरकर एक नवविवाहित गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के कटरमाला निवासी संगम कुमारी के रूप में (Newlyweds jumped from roof in Begusarai court, lover said, mother-in-law pushed together) की गई है। इस संबंध में घायल युवती के पति ने अपनी सास एवं वकील पर धक्का देने का आरोप लगाया है।

वहीं, पुलिस ने लड़की के द्वारा स्वयं छत से कूदने की बात कही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डंडारी थाना क्षेत्र के कटरमाला निवासी संगम कुमारी ने बगल के गांव राजोपुर के निवासी प्रणव कुमार के साथ फरवरी 2019 में घर से भागकर अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था और तब से बाहर ही रह रहे थे। इस मामले में लड़की के परिजनों ने (Newlyweds jumped from roof in Begusarai court, lover said, mother-in-law pushed together)  प्रणव कुमार पर अपनी पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया था तथा फोन पर दोनों को बार-बार मिलने पर जान से मारने की धमकी देती थी।

इस बीच दोनों ने अपने को बालिग साबित करने तथा स्वेच्छा से शादी करने की बात कबूल करने के लिए मंगलवार को बेगूसराय पहुंचे। जहां से पुलिस ने लड़की को हिरासत में ले लिया (Newlyweds jumped from roof in Begusarai court, lover said, mother-in-law pushed together)  और मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद मेडिकल कराने का प्रयास किया तो लड़की ने मेडिकल कराने से इंकार कर दिया।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News। Harlakhi News। बासोपट्टी SBI से कैश लेकर लौट रहे CSP संचालक की पत्नी और पुत्र से बड़ी लूट, बाइक सवार अपराधी 1 लाख लूटकर फरार

इसके बाद बुधवार को उसे न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान के लिए लाया गया था। न्यायालय में बयान के बाद वह न्यायालय परिसर में छत पर बैठी हुई थी, इसी दौरान अचानक उसके छत से गिरने से न्यायालय में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। पुलिस द्वारा आनन-फानन उसे सदर (Newlyweds jumped from roof in Begusarai court, lover said, mother-in-law pushed together)  अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां की देर शाम सात बजेे तक वह बेहोश पड़ी हुई है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें