अप्रैल,25,2024
spot_img

बेगूसराय में शराब माफिया का खूनी खेल, शराब का धंधा करने से रोका तो पीट-पीटकर मार डाला

spot_img
spot_img
spot_img
बेगूसराय,देशज न्यूज। बिहार में शराबबंदी की चाहे जितनी बात कर ली जाए लेकिन बेगूसराय में शराबबंदी का असर नहीं है। यहां तक कि विरोध करने पर अवैध रूप से शराब का धंधा करने वाले हत्या करने से भी नहीं चूकते। ताजा मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के पन्नापुर गांव का है। गुरुवार देर रात यहां शराब माफिया ने विरोध करने पर एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी नाथो तांती के रूप में की गई है।बेगूसराय में शराब माफिया का खूनी खेल, शराब का धंधा करने से रोका तो पीट-पीटकर मार डाला
हत्या के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए और शव उठने नहीं दिया। इस दौरान पुलिस को भी विरोध का सामना करना पड़ा। काफी समझाने तथा हत्यारे की गिरफ्तारी के आश्वासन पर शुक्रवार सुबह सात बजे शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा सका।
घटना के संबंध में मृतक के पुत्र टुनटुन ने बताया कि अमरेश तांती अपने घर पर देसी शराब बनाता है और अपनी दुकान पर शराब के साथ अंडा समेत अन्य सामान बेचता है। रात में वह अमरेश की दुकान पर अंडा खाने गया था, इसी दौरान उससे विवाद हो गया। विवाद के दौरान मारपीट की जानकारी पाकर नाथो जब अमरेश को समझाने गया तो मामला सुलझने की बजाय और बढ़ गया।
अमरेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर नाथो तांती तथा उसके पुत्र लक्ष्मण एवं राजेश की पिटाई करनी शुरू कर दी। इस बीच अमरेश के परिजन भी जमा हो गए और लाठी-डंडे से नाथो तांती पर टूट पड़े। जमकर हुई पिटाई के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद लोग काफी उग्र हो गए और पुलिस को घटनास्थल से लाश उठाने नहीं दिया। शुक्रवार सुबह हत्यारे की गिरफ्तारी का ठोस आश्वासन मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद से गांव में भारी तनाव है।बेगूसराय में शराब माफिया का खूनी खेल, शराब का धंधा करने से रोका तो पीट-पीटकर मार डाला
यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Ghanshyampur News | चाय की एक चुस्की में खाक हो गए 70 परिवारों के आशियाने...ये आग का अग्निवेग...मचा तांडव

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें