अप्रैल,23,2024
spot_img

गृहमंत्रालय के निर्देश के बाद बेगूसराय में माइक्रो कंटेनमेंट जोन चिन्हित कर सीमित अवधि का लॉकडाउन लगाने की तैयारी शुरू

spot_img
spot_img
spot_img

बेगूसराय। कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए संभावित वृद्धि पर नियंत्रण के लिए गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश के आलोक में बेगूसराय में अत्यधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों या माइक्रो कंटेनमेंट जोन को चिन्हित कर वहां सीमित अवधि का लॉकडाउन लगाने की तैयारी शुरू हो गई है।

 डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने सभी एसडीओ, डीएसपी, नगर आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष को लॉकडाउन के लिए माइक्रो कंटेंटमेंट जोन को instructions for marking micro containment zone चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है। सड़कों पर वाहन जांच तेज कर दी गई है।
इसके साथ ही भीड़-भाड़ वाले जगह, फूड कोर्ट, जलपान गृह, सब्जी मंडी, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं रेहड़ी-ठेला वाले जगहों पर लोगों के जमावड़े को नियंत्रित करने के लिए अधिक से अधिक पुलिस वालों को प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया गया है। सार्वजनिक जगहों, कार्य स्थलों पर मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को कहा instructions for marking micro containment zone गया है। पालन नहीं करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया है।
जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए गृह मंत्रालय के दिशा निर्देश और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कार्य स्थलों, धार्मिक स्थलों, शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट्स के संचालन के संबंध में जारी आदेश का भी पालन कराएं। इसके साथ ही अधिक भीड़ लगने वाले किसी भी आयोजन के आदेश पर रोक instructions for marking micro containment zone लगा दी गई है। आयोजन की अनुमति पत्र में शामिल होने वाले व्यक्तियों की संख्या तथा समय का स्पष्ट उल्लेख करते हुए उसका कड़ाई से पालन कराने को कहा गया है। इसके साथ ही डीएम ने सभी लोगों से कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई पूर्वक अनुपालन करने की अपील की है।गृहमंत्रालय के निर्देश के बाद बेगूसराय में माइक्रो कंटेनमेंट जोन चिन्हित कर सीमित अवधि का लॉकडाउन लगाने की तैयारी शुरू
यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Singhwara News | भरवाड़ा फाइटर टीम बना विजेता, जमाया Bharwada Premier League Champion Cricket गोल्डेन कप पर कब्जा

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें