अप्रैल,19,2024
spot_img

नमो-नमो गदा लिए अयोध्या के लिए चल पड़ा पीएम नरेंद्र मोदी का भक्त बिहार का यह हनुमान

spot_img
spot_img

नमो-नमो गदा लिए अयोध्या के लिए चल पड़ा पीएम नरेंद्र मोदी का भक्त बिहार का यह हनुमानबेगूसराय,देशज न्यूज। अध्यात्म व देव भूमि के नाम से चर्चित भारत में सदियों से भक्त और भगवान का जुड़ाव चर्चित है। सबके अपने-अपने आराध्य हैं तथा उनको मनाने के अपने-अपने तौर-तरीके हैं। मीरा ने कृष्ण की भक्ति की थी, हनुमान ने राम की जो भक्ति की  वह अब भी भक्तों के प्रेरक है। लेकिन बेगूसराय के एक युवक श्रवण कुमार साह की भक्ति इन सबसे अलग है।  इस हनुमान के आराध्य हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। (hanuman of prime minister left for ayodhya)

 

देश में जहां कहीं भी प्रधानमंत्री की सभा की जानकारी श्रवण को मिलती है, वह खुद को हनुमान बना वहां पहुंच जाते हैं। पांच अगस्त को जब अयोध्या में प्रधानमंत्री श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करने आ रहे हैं तो इसमें भी यह हनुमान शामिल होगा। मंगलवार की सुबह हनुमान का वेश, हाथ में नमो-नमो लिखा गदा, सिर पर कमल की आकृति वाला स्वच्छता संदेश लिखा मुकुट व पेट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फोटो लगाए श्रवण अयोध्या केे लिए रवाना हो गए हैं।(hanuman of prime minister left for ayodhya)

 

यह भी पढ़ें:  Bihar News | बिहार से Gujrat जा रहे 17 नाबालिग बच्चों की Trafficking का भांडा फूटा, Rescue, मदरसा में पढ़ाने के नाम पर Muzaffarpur से Avadh Express Train से भेजे जा रहे थे Gujarat

यहां से ठाकुरबाड़ी और शिवालय की मिट्टी लेकर गए हैं ताकि यह मिट्टी भी भूमि पूजन में लगे। इस मौके पर गांव के सैकड़ों लोगों ने इस हनुमान रूपी भक्त को श्रीराम की जन्म भूमि अयोध्या के लिए जय श्री राम का जयकारा लगाकर विदा किया। खुद को राम रूपी नमो का हनुमान कहने वाले श्रवण ने बताया कि 2015 से अपने आराध्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 77 सभाओं में शामिल चुके हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, कर्नाटक, झारखंड, उत्तराखंड, असम, त्रिपुरा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा तथा दिल्ली की सभा में हनुमान बनकर शामिल हुए हैं तथा एक सौ सभाओं में शामिल होने का प्रण कर रखा है।(hanuman of prime minister left for ayodhya)

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Basopatti News| बासोपट्टी विद्यालय की रसोईया पवित्री की मिली खेत से लाश...Body पर हथियार के जख्म...Suspicion की मिस्ट्री@ Murder After Rape?

 

श्रवण कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके लिए आदर्श हैं, ऐसा अद्वितीय, यशस्वी, तेजस्वी, विराट प्रधानमंत्री ना आज तक हुआ और ना ही भविष्य में होगा। मोदी एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो जन जन के कण-कण में व्याप्त हैं, देश का उत्थान कर भारत को विश्वगुरु बना रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें:  Bihar Lok Sabha Elections | Aurangabad News | एक बूथ, वोट पड़े सिर्फ 3...

सबसे बड़ी बात है कि जीविकोपार्जन के लिए बेगूसराय न्यायालय में मुंशीगीरी करने वाले श्रवण ने किसी भी सभा में जाने के लिए लोगों से चंदा नहीं लिया है। वे अपनी कमाई का आधा पैस घर चलाने और आधा पैसा अपने आदर्श के दीदार में खर्च कर रहे हैं। (hanuman of prime minister left for ayodhya)नमो-नमो गदा लिए अयोध्या के लिए चल पड़ा पीएम नरेंद्र मोदी का भक्त बिहार का यह हनुमान

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें