अप्रैल,26,2024
spot_img

बिहार के अपराधिक गैंग गिरोह का सरगना कारबाइन व बड़ी संख्या में हथियार के साथ गिरफ्तार

spot_img
spot_img
spot_img
बेगूसराय,देशज न्यूज। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एक्शन मोड में आई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक गैंग के सरगना को दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस को कारबाईन, पिस्टल एवं गोली मिले हैं। सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में (gang leader arrested with large number of weapons) आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा का रहने वाला कुख्यात अपराधी और गैंग के सरगना गोरेलाल सिंह को नयागांव थाना क्षेत्र से नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया।
जिसके बाद बखरी डीएसपी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने नावकोठी थाना क्षेत्र में विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर गोरेलाल सिंह गैंग के अपराधी पहसारा निवासी आलोक कुमार एवं एक अन्य युवक चिंटू कुमार को गिरफ्तार किया है।
इन लोगों से पूछताछ के बाद ठिकाने पर छापेमारी (gang leader arrested with large number of weapons) कर एक देसी कारबाईन, एक पिस्टल, तीन देसी पिस्तौल एवं 11 गोली बरामद किया गया है। गोरेलाल सिंह ने नए-नए लड़कों को मिलाकर एक गैंग बना लिया था तथा इसके विरुद्ध सात से अधिक मामले दर्ज हैं।
गोरेलाल सिंह पिछले दो महीने से लगातार फायरिंग कर (Criminal gang gang leader of Bihar arrested with carbine and large number of weapons) दहशत फैला रहा था तथा पुलिस के लिए चैलेंज बना हुआ था। गोरेलाल ने पुलिस बल पर भी हमला किया था, जिसको लेकर उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी।
एसपी ने बताया कि गोरेलाल नयागांव थाना क्षेत्र क्यों गया था, इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इसके गिरोह के पास बड़ी संख्या में हथियार हैं, जिसकी बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं, आलोक कुमार के विरुद्ध 2014 में नगर थाना क्षेत्र में मर्डर तथा समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना में शराब (gang leader arrested with large number of weapons) कारोबार के मामले दर्ज हैं।
पुलिस सभी अपराधियों को रिमांड पर लेकर हथियार बरामदगी समेत अन्य कांडों के उद्भेदन के लिए छापेमारी करेगी तथा सभी हथियार बरामद करने के साथ-साथ पूरे गैंग का उद्भेदन किया जाएगा। (Criminal gang gang leader of Bihar arrested with carbine and large number of weapons) एसपी ने बताया कि गैंग के सरगना गोरेलाल सिंह की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है और इससे क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगी।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें