Begusarai
बेगूसराय स्वास्थ्य प्रशासन रो रहा वैक्सीन खत्म हो जाने का रोना, डीएम-एसपी खुद उतर रहे सड़कों पर मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना वसूलने, समाहरणालय के पास नहीं होता कोरोना प्रोटोकॉल का पालन, बिना बगैर मास्क के घूमते सिपाही, बैठे रहते लोग


बेगूसराय। कोरोना के दूसरे अटैक के मद्देनजर प्रशासन लगातार प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रहा है। डीएम-एसपी खुद सड़क पर उतर आए हैं और मास्क नहीं लगाने वाले लोगों से जुर्माना वसूल किया जा रहा है लेकिन बेगूसराय में समाहरणालय के समीप ही बड़ी संख्या में लोग बगैर मास्क लगाए घूमते हैं और उन्हें कोई रोकने टोकने वाला नहीं है। यहां तक स्वास्थ्य प्रशासन वैक्सीन नहीं होने का रोना रहा है लेकिन…
गुरुवार को विभिन्न मामलों में हिरासत में लिए गए लोगों को लेकर आई थाना की पुलिस समाहरणालय गेट के आगे बगैर मास्क लगाए ही चक्कर लगाते रही लेकिन ना तो उन्हें संक्रमण फैलने का डर था और ना ही उन्हें कोई रोकने टोकने वाला था। जबकि पुलिस पर कानून का पालन कराने की जिम्मेदारी रहती है।