Begusarai
दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर,समस्तीपुर समेत सामुच्य मिथिला जुटा उत्तरवाहिनी गंगा तट पर, मुंडन कराने की दिख रही लोगों में होड़

बेगूसराय। उत्तरवाहिनी गंगा तट सिमरिया घाट ना केवल मगध और मिथिला का संगम स्थल, धर्म और आस्था का केंद्र है। बल्कि यह मिथिला और मगध दोनों क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए विभिन्न संस्कारों का भी केंद्र crowds gathered to shave off the ganges बनता जा रहा है।
विभिन्न अवसरों पर सालों भर यहां मुंडन के लिए दूर-दूर से बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है। सोमवार को भी माघ शुक्ल पक्ष दसवीं के मौके पर मुंडन का शुभ मुहूर्त रहने के कारण बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बेगूसराय ही नहीं समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, लखीसराय, नवादा, नालंदा, जमुई एवं शेखपुरा आदि जिलों से बड़ी संख्या में लोग मुंडन के लिए जुटे।
सुबह से ही मुंडन कराने के लिए वालों की भीड़ जुटने लगी थी, जिसके कारण पूरा घाट अस्त व्यस्त रहा और सैकड़ों मुंडन संस्कार संपन्न कराए गए। बड़ी संख्या में लोगों ने गंगा स्नान और पूजन के बाद दान भी किया। इस दौरान एक ओर जहां पूरा इलाका मगध और मैथिली लोक गीतों से गुंजायमान होता रहा। वहीं, बड़ी संख्या में भगतई सिद्ध करने वालों की भी crowds gathered to shave off the ganges भीड़ उमड़ पड़ी। इधर, गोताखोरों की टीम लोगों को गहरे पानी में जाने से रोकते रहे।
Begusarai
बेगूसराय में शराब के नशे में चूर मुंशी ने थाना में किया उपद्रव-मचाया हुड़दंग, थानाध्यक्ष पर किया हमला, फूटी आंख, अब चक्की पिसिंग

बेगूसराय। बिहार सरकार शराबबंदी का चाहे जितना भी दावा कर ले लेकिन बेगूसराय में ना केवल गांव-गांव में शराब मिल रही है, बल्कि आम लोग ही नहीं, थाना के मुंशी भी शराब के नशे में चूर होकर थाना में जमकर हंगामा करते हैं। ऐसा ही एक मामला लोहिया नगर ओपी का सामने आया है। जहां शुक्रवार की रात थाना के मुंशी ने शराब के नशे में चूर होकर created a ruckus at the police station due to alcohol अपने ही थाना में जमकर हंगामा किया।
इस दौरान अत्यधिक नशा में रहने के कारण गिरकर घायल created a ruckus at the police station due to alcohol भी हो गया। मामला बढ़ता देखकर उसे सदर अस्पताल भेजा गया, जहां शराब पीनेे की पुष्टि होने पर मुंशी को हिरासत में ले लियाा गया है।
Begusarai
माघी पूर्णिमा पर दरभंगा, मधुबनी समेत उत्तर बिहार के लोगों का उमड़ा सिमरिया गंगा घाटों पर जनसैलाब

बेगूसराय। माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर शनिवार को गंगा स्नान करने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान बेगूसराय के तमाम गंगा घाटों पर अहले सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। सबसे अधिक भीड़ उत्तरवाहिनी गंगा तट सिमरिया घाट पर उमड़ी। यहां मिथिला एवं मगध के एक लाख से भी अधिक लोगों ने गंगा स्नान किया है।
गंगा स्नान को लेकर रात से ही भीड़ जुटने लगी थी और सुबह तीन बजे से श्रद्धालुओं ने स्नान शुरु कर दिया। गंगा स्नान के बाद लोगों ने गंगा पूजन और गंगा आरती की, उसके बाद सिमरिया धाम स्थित तमाम मंदिरों में पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना किया। उनकी प्रतिमा पर भी पूजा-अर्चना किया गया। कई जगहों पर इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
Begusarai
बेगूसराय में सड़क निर्माण का पहले अपराधियों ने किया विरोध, पहले पत्थरबाजी फिर पंचायती के दौरान दिव्यांग को गोली मार कर हत्या

बेगूसराय। बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का कहर लगातार जारी है। मंगलवार की रात भी अपराधियों ने पंचायती के दौरान एक दिव्यांग की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद घटनास्थल पर काफी divyang shot dead in begusarai देर के लिए अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। घटना सिंघौल ओपी क्षत्र के रचियाही वार्ड संख्या-चार की है।
मृतक शिबू पासवान के पुत्र शत्रुघ्न पासवान है। परिजनों ने बताया कि मंगलवार को दिन में पीसीसी ढ़लाई हो रहा था। गांव के ही बदमाशों ने आकर सड़क निर्माण कार्य रोक दिया था। इस विवाद के दौरान पत्थर बाजी की घटना भी हुई थी। मामला बढ़ता देख ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने अपराधियों के खिलाफ पंचायत बुलाया तथा सभी ने निर्माण में बाधा करने का विरोध जताया।
इसी दौरान रात करीब दस बजे अपराधियों ने पंचायत में पहुंचकर अंधाधुंध divyang shot dead in begusarai फायरिंग करना शुरू कर दिया। गोलीबारी होते ही भगदड़ मच गई तथा भागने के दौरान मृतक शत्रुघ्न पासवान को गोली लग गई। अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।
परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से उसे निजी अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची सिंघौल पुलिस ने शव को पोर्स्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज divyang shot dead in begusarai कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
-
BIRAUL5 days ago
बिरौल को चाहिए हर हाल में नगर परिषद का दर्जा, सरकार पर चौतरफा दबाव बनाने की बनी रणनीति
-
Darbhanga1 day ago
बॉलीवुड अभिनेत्री सुस्मिता सेन की मॉडलिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय विजेता बनीं दरभंगा की नन्हीं परी प्रेरणा को अब फिर से आपका साथ चाहिए, इस बार बनाइए अंतरराष्ट्रीय विजेता
-
Darbhanga5 days ago
कमतौल के दांत काटने वाला हमलावर-कामासुत सद्दाम बंधा जंजीर में
-
Bihar3 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मुजफ्फरपुर के डीएम समेत 14 के खिलाफ दर्ज हुआ परिवाद, चार मार्च को सुनवाई
-
Bihar5 days ago
सघन मिशन इंद्रधनुष 3.0 कार्यक्रम दरभंगा में शुरू, अर्चना को प्रभारी जिलाधिकारी ने पोलियो की खुराक पिलाकर किया शुभारंभ, बहादुरपुर के प्रभारी की लापरवाही पर लगी फटकार
-
BIRAUL5 days ago
घनश्यामपुर में गाड़ी और बाइक लगाकर शराब पीने-पिलाने के जुर्म में तीन पर एफआईआर, वाहन से शराब बरामद, गाड़ी-बाइक जब्त
-
Bihar5 days ago
बिहार सरकार ने बजट नहीं, जनता का मज़ाक उड़ाने वाला झूठ का पुलिंदा पेश कियाः तेजस्वी
-
Bihar4 days ago
दरभंगा के सभी गैस एजेंसियों की होगी जांच, जविप्र दुकानों के लिए चयनित होंगे डीलर