अप्रैल,19,2024
spot_img

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के आवास पर होगी चेकिंग, गायब रहने पर होगी कार्रवाई

spot_img
spot_img
सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों (बीईओ) को अपने पदस्थापित प्रखंड मुख्यालय में स्थित आवास पर रहना होगा। विद्यालयों में शिक्षकों के चेकिंग की तरह अब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों (block education officers will have to live in their block)  की ओर से  उपलब्ध कराए गए आवासीय पता पर भी चेकिंग होगी और गायब पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने जिलाधिकारी को दिया है।
बेगूसराय, देशज न्यूज। जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में प्रधान सचिव ने कहा है कि प्रारंभिक विद्यालयों के निरीक्षण एवं अनुश्रवण का दायित्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का है। लेकिन प्राप्त सूचनानुसार वे अपने (block education officers will have to live in their block) पदस्थापन मुख्यालय में नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहते हैं तथा जिला मुख्यालय या अन्यत्र से आवागमन करते हैं। जिसके कारण विद्यालयों का निरीक्षण एवं अनुश्रवण कार्य प्रभावित होता है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के पदस्थापन मुख्यालय का आवासीय पता जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराये गये आवासीय पता पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों का निवास सुनिश्चित कराना है। मुख्यालय में स्थायी रूप से निवास नहीं करने से सामान्य प्रशासन सबसे ज्यादा कुप्रभावित होता है। इसके मद्देनजर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अपने पदस्थापन मुख्यालय के आवासीय पता पर निवास सुनिश्चित कराने के लिए (block education officers will have to live in their block)  समय-समय पर निरीक्षण किया जाना जरूरी है।
निरीक्षण के क्रम में कोई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बगैर ठोस कारण के अपने मुख्यालय से अनुपस्थित पाये जाते हैं तो उनके (block education officers will have to live in their block)  विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा करने का निर्देश भी दिया गया है।
जिला अधिकारी को भेजे गए पत्र की प्रतिलिपि जिला शिक्षा पदाधिकारी (block education officers will have to live in their block)  एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को भेजी गई है, ताकि शिक्षा विभाग भी अपने स्तर से कार्रवाई कर सके।
यह भी पढ़ें:  UP News: Congress प्रत्याशी कर रहे हैं Rahul से अधिक Akhilesh की मांग...

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें