अप्रैल,20,2024
spot_img

बिहार : एनएसडी के संस्कार रंग टोली में हुआ बेगूसराय के चार बाल कलाकारों का चयन

spot_img
spot_img
बेगूसराय, देशज न्यूज। बाल रंगमंच आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी बरौनी के चार बाल कलाकारों का चयन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एन.एस.डी.) नई दिल्ली के ‘संस्कार रंग टोली’ में ऑनलाइन स्पेशल वर्कशॉप फॉर चिल्ड्रेन में फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के तहत हुआ है। ये चारों बाल कलाकार बीहट नगर परिषद क्षेत्र के रहने वाले हैं। चयन से रंग प्रेमियों केे बीच खुशी का माहौल है। bihar : four child artists selected in sanskar rang toli।
बिहार के कला और रंगकर्म की धरती रही बेगूसराय के रंगकर्मी जहां देश में अपना परचम लहराते रहे हैं वहीं बेगूसराय में रंगकर्म की नई पौध भी लगातार तैयार हो रही है और वह नित्य नए मुकाम हासिल कर रही है। इसी कड़ी में इन चारों बाल कलाकारों ने बेगूसराय की धरती ही नहीं बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन कर दिया है। bihar : four child artists selected in sanskar rang toli ।
बाल रंगमंच के अध्यक्ष राहत रंजन ने गुरुवार को बताया की बाल रंगमंच विगत पांच वर्षों से निःशुल्क नाट्य प्रशिक्षण देने का काम कर रही है। इसी का परिणाम है कि रोहित कुमार, राजेश कुमार, शुभम राज, सुमित कुमार का चयन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय हुआ है। चारों बाल कलाकार संस्कार रंग टोली द्वारा आयोजित ऑनलाइन स्पेशल वर्कशॉप में प्रशिक्षण लेंगे।bihar : four child artists selected in sanskar rang toli।
बाल रंगमंच के सचिव युवा रंगकर्मी ऋषिकेश कुमार ने बताया की 27 दिसम्बर तक बच्चों का प्रशिक्षण चलेगा। संस्कार रंग टोली बच्चों को नाटक के माध्यम से शिक्षित करने का काम करती आ रही है। 18 दिवसीय ऑनलाइन स्पेशल वर्कशॉप फॉर चिल्ड्रेन में देश भर से आठ ग्रुप में 25-25 बच्चों का चयन किया गया है जिसमें बाल रंगमंच बरौनी के चार बच्चे हैं, यह बेगूसराय के लिए गौरव की बात है।
ऋषिकेश कुमार ने बताया की इससे पूर्व संस्कार रंग टोली (टीआईई) एन.एस.डी. द्वारा संचालित ऑनलाइन स्पेशल वर्कशॉप फॉर चिल्ड्रन में बाल रंगमंच के दस बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। पिछले दो वर्कशॉप में आंचल कुमारी, साक्षी कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, कौशिकी कुमारी, कुणाल कुमार, ऋषि कुमार, विशाल कुमार, आकाश कुमार एवं ऋषि कुमार चयनित हुए थे। bihar : four child artists selected in sanskar rang toli ।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें