अप्रैल,27,2024
spot_img

#BegusaraiNews-लूटे गए करोड़ों के आभूषण के साथ एक महिला समेत 11 अपराधी गिरफ्तार

spot_img
spot_img
spot_img

बेगूसराय, देशज न्यूज। बेगूसराय के तेघड़ा बाजार में 28 अगस्त को दिनदहाड़े हुए सोना लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लूटे गए सोना से करीब नौ सौ ग्राम अधिक सोना के साथ 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों ने इसके अलावा  कई अन्य लूट कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की  है। सबसे बड़ी बात है कि लूटा गया सभी सोना अपराधियों के सरगना की  पत्नी के पास रहता था, पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। begusarainews-eleven criminals arrested with looted gold

 सोमवार की शाम अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी  विकास कुमार ने  बताया कि 28 अगस्त को दिनदहाड़े अपराधियों ने तेघड़ा के राजलक्ष्मी ज्वेलर्स में लूटपाट की  थी।
घटना के तुरंत बाद सदर डीएसपी एवं तेघड़ा डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। लगातार दो दिन तक टीम ने वैज्ञानिक एवं परिस्थिति जन्य साक्ष्य अनुसंधान और सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। व्यवसायी ने दो किलो 611 ग्राम सोना लूटे जाने की बात कही थी। जबकि अपराधियों के पास तीन किलो 489 ग्राम सोने  का आभूषण बरामद किया गया है।begusarainews-eleven criminals arrested with looted gold
इसके अलावा अपराधियों के पास से एक किलो 150 ग्राम किलोग्राम चांदी का आभूषण, एक पिस्टल, पांच देसी कट्टा, 15 गोली, 11 मोबाइल, एक बोलेरो, एक मोटरसाइकिल एवं घटना के क्रम में प्रयुक्त कपड़ा बरामद किया गया है। इन अपराधियों ने 16 अगस्त को बीहट बाजार के राजेश ज्वेलर्स में हुई लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है जिसके आधार पर लूटे गये  चांदी के  सभी आभूषण बरामद कर लिये  गये  हैं । इसके अलावा इन लोगों ने तीन अन्य लूट की बात भी स्वीकार की है।begusarainews-eleven criminals arrested with looted gold#BegusaraiNews-लूटे गए करोड़ों के आभूषण के साथ एक महिला समेत 11 अपराधी गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि सभी आभूषण सिमरिया बिन्द टोली निवासी रामगति उर्फ लरहा की पत्नी निशा कुमारी के पास से बरामद किया गया है। लरहा ने निशा कुमारी के साथ प्रेम विवाह किया था तथा उसका गैंग लूटपाट कर उसी के पास सामान जमा करता था।begusarainews-eleven criminals arrested with looted gold
इस दौरान सिमरिया बिंद टोली निवासी रामगति उर्फ लरहा, राजा कुमार, दुलार कुमार, चकिया निवासी सोनू कुमार, रचियाही निवासी हैप्पी कुमार एवं मिंटू कुमार, उलाव निवासी चंदन कुमार, तेघड़ा मुसहरी निवासी गुलशन कुमार उर्फ प्रिंस, बारो निवासी मंजेश कुमार तथा लखीसराय के मेदनी चौकी निवासी विशेश्वर कुमार को गिरफ्तार किया गया है। begusarainews-eleven criminals arrested with looted gold#BegusaraiNews-लूटे गए करोड़ों के आभूषण के साथ एक महिला समेत 11 अपराधी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Jhanjharpur News| ट्रक का कहर...रफ्तार बनकर Auto पर टूटा...एक ही परिवार के 4 लोगों को कुचला, Condition Critical, हद यह, Ambulance में था Oxygen खत्म... परिजनों ने काटा बवाल

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें