अप्रैल,20,2024
spot_img

Begusarai NH Robbery Case : गाजर लदे पिकअप वैन लूटने वाले सात बदमाश गिरफ्तार

spot_img
spot_img
बेगूसराय, देशज न्यूज। बेगूसराय में बढ़ रहे आपराधिक वारदात के बीच, घटना के उद्भेदन में भी पुलिस तत्परता से काम कर रही है। बुधवार को पुलिस ने 27 दिसम्बर की रात तेघड़ा थाना क्षेत्र पिढ़ौली (begusarai-nh-robbery-case-seven-miscreants-robbed-of-pickup-van-carrying-carrots-arrested) कुश्ती ढ़ाला के पास हुए पिकअप वैन लूटकांड का खुलासा कर दिया है।
सभी अपराधी समस्तीपुर जिला के रहने वाले हैं तथा अपने सीमावर्ती क्षेत्र में आकर वारदात (begusarai-nh-robbery-case-seven-miscreants-robbed-of-pickup-van-carrying-carrots-arrested)को अंजाम दिया था। इसका खुलासा बुधवार को प्रेस वार्ता में एसपी अवकाश कुमार ने किया है।
एसपी ने बताया कि समस्तीपुर जिला अंतर्गत दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के चकलोकमान का निवासी प्रिंस कुमार झा उर्फ कारी उर्फ विक्रम, अजनौर ढ़ेलसारा निवासी गोविंद कुमार राय, जितेन्द्र कुमार राय, मिंटू राय, विंदन कुमार राय, खोकसा (begusarai-nh-robbery-case-seven-miscreants-robbed-of-pickup-van-carrying-carrots-arrested) निवासी नीतीश कुमार एवं गोसपुर निवासी रोशन कुमार ने एनएच-28 के पिढ़ौली कुश्ती ढ़ाला के समीप गाजर लदे पिकअप वैन को लूट लिया था।
घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में विशेष टीम बनायी गयी थी। टीम ने तकनीकी सहयोग एवं गुप्त सूचना के आधार पर मामले का उद्भेदन करते हुए लूटे गये पिकअप वैन को बरामद कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों ने लूटकांड में (begusarai-nh-robbery-case-seven-miscreants-robbed-of-pickup-van-carrying-carrots-arrested) अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। बदमाशों के पास से लूटा गया पिकअप वैन, लूट में प्रयुक्त एक बाइक एवं छह मोबाइल बरामद किये गये।
एसपी ने बताया कि इन दिनों अपराध का नया ट्रेंड चला है जिसमें स्थानीय अपराधी साजिश रचते हैं और बगल के समस्तीपुर जिला से अपराधियों को बुलाकर घटना को अंजाम दिया जाता है। इस पर रोक (begusarai-nh-robbery-case-seven-miscreants-robbed-of-pickup-van-carrying-carrots-arrested) लगाने के लिए बॉर्डर पर कड़ी चेकिंग की जा रही है, लेकिन कई छोटे-छोटे रास्ते होने से उसके द्वारा अपराधी जिले में प्रवेश कर रहे हैं।
इस लूटकांड में मास्टर माइंड बेगूसराय का नहीं था। लेकिन बेगूसराय में हुए कई कांडों में ऐसा उद्भेदन हुआ कि मास्टरमाइंड बेगूसराय का और (begusarai-nh-robbery-case-seven-miscreants-robbed-of-pickup-van-carrying-carrots-arrested) सहयोगी अपराधी समस्तीपुर के थे।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें