अप्रैल,26,2024
spot_img

बिहार में 14 दिनों से चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन लेने में बेगूसराय दूसरे, सारण पहले, गोपालगंज है अंतिम स्थान पर, जानिए दरभंगा, मधुबनी समेत अन्य जिलों का क्या है स्थान, कितना फीसद लगा टीका

spot_img
spot_img
spot_img

बेगूसराय, देशज न्यूज। बीते 14 दिनों से चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया के दौरान बेगूसराय ने पूरे बिहार में अच्छी उपलब्धि हासिल की है। इस दौरान बिहार में वैक्सीनेशन में बेगूसराय दूसरे स्थान पर है। यहां 14 दिनों में 9343 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दिए जाने का लक्ष्य था, जिसमें से 6308 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दिया गया। यहां की उपलब्धि 67.52 प्रतिशत है, सभी कर्मियों को कोविशील्ड वैक्सीन दिया गया तथा सब के सब पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Bisfi News|विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या...जब मर गईं, जाकर Darbhanga दिल्ल्ली मोड़ के Private Hospital में करा दिया Admitted

जारी किए गए सूची के अनुसार बिहार में इस दौरान तीन लाख 57 हजार 13 लोगों को वैक्सीन दिया जाना था। जिसमें से एक लाख 84 हजार 384 (51.65 प्रतिशत) लोगों को वैक्सीन दी गई। इसमें एक लाख 79 हजार 468 लोगों को कोविशील्ड एवं 4916 लोगों को कोवाक्सीन दिया गया है। वैक्सीनेशन में 67.75 प्रतिशत के साथ सारण पहले स्थान पर, 67.52 के साथ बेगूसराय दूसरे स्थान पर, 65.81 के साथ खगड़िया तीसरे स्थान पर है। जबकि वैक्सीनेशन के सबसे अंतिम पायदान पर मौजूद गोपालगंज में मात्र 30.49 प्रतिशत लोगों को ही वैक्सीन लगा है।बिहार में 14 दिनों से चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन लेने में बेगूसराय दूसरे, सारण पहले, गोपालगंज है अंतिम स्थान पर, जानिए दरभंगा, मधुबनी समेत अन्य जिलों का क्या है स्थान, कितना फीसद लगा टीका

सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी की ओर से जारी सूची के अनुसार अररिया में 63.44, अरवल में 53.37, औरंगाबाद में 41.40, बांका में 52.35, भागलपुर में 52.61, भोजपुर में 37.83, बक्सर में 55.97, दरभंगा में 58.61, गया में 52.96, जमुई में 57.49, जहानाबाद में 44.21, कैमूर में 47.54, कटिहार में 47.61, किशनगंज में 47.31 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को एक फरवरी की शाम तक वैक्सीन दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News| Patna News| पति-पत्नी पप्पू और पूजा....झूल गए फांसी के फंदे पर...उतरी दोनों की लाश...सामने पड़ी थी सुसाइड नोट

इसी तरह लखीसराय में 41.42, मधेपुरा में 36.82 मधुबनी में 61.42, मुंगेर में 38.45, मुजफ्फरपुर में 61.80, नालंदा में 50.83, नवादा में 31.56, पश्चिम चंपारण में 40.30, पूर्वी चंपारण में 59.75, पटना में 54.99, पूर्णिया में 62.19, रोहतास में 47.75, सहरसा में 55.33, समस्तीपुर में 59.69, शेखपुरा में 45.15, शिवहर में 65.53, सीतामढ़ी में 34.07, सिवान में 57.73, सुपौल में 61.29 एवं वैशाली में 48.39 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन दिया गया है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें