अप्रैल,17,2024
spot_img

बेगूसराय:जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, 20 राउंड चली गोली, 3 घायल, उबले लोगों ने किया NH जाम

spot_img
spot_img

बेगूसराय, देशज न्यूज। बेगूसराय में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को भी नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर में जमीन को लेकर जमकर मारपीट और करीब 20 राउंड (Begusarai: Bloody conflict in land dispute, 20 rounds fired, 3 injured, people boiled NH jam) गोलीबारी हुई। इस खूनी संघर्ष के दौरान गोली लगने से शिवनंदन साह गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं, शिवनंदन साह का पिता महेन्द्र साह एवं संजय कुमार साह मारपीट में गंभीर रूप से घायल (three injured in bloody conflict in land dispute) हो गया है। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना से आक्रोशित लोगों ने महमदपुर के समीप एनएच-31 को जाम कर दिया है। घटना से आक्रोशित लोगों का कहना है कि यहां जमीन विवाद को लेकर बार-बार खूनी संघर्ष होता है, गोलीबारी (Begusarai: Bloody conflict in land dispute, 20 rounds fired, 3 injured, people boiled NH jam) और मारपीट बराबर होते रहता है। लेकिन पुलिस सार्थक कार्रवाई नहीं करती है, जिसके कारण इस इलाके में हमेशा लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक पक्ष द्वारा जमीन खरीदने का महदनामा कराया गया तथा गुरुवार को जमीन की घेराबंदी की जाने वाली थी।
गुरुवार की सुबह घेराबंदी कराने के लिए लोग पहुंचे तो इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडा और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया तथा ताबड़तोड़ फायरिंग (Begusarai: Bloody conflict in land dispute, 20 rounds fired, 3 injured, people boiled NH jam) करने लगे। जिसमें गोली लगने से जहां एक व्यक्ति गोली लगने से गंभीर रूप से (three injured in bloody conflict in land dispute) घायल हो गए। वहीं, मारपीट में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।
फिलहाल घटना से आग महमदपुर एवं आसपास के क्षेत्र में बार-बार हो रहे घटना से (Begusarai: Bloody conflict in land dispute, 20 rounds fired, 3 injured, people boiled NH jam) आक्रोशित लोग एनएच को जाम कर डटे हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें