मई,2,2024
spot_img

संपूर्ण बिहार मना रहा अपने चहेते अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का बर्थडे स्पेशल

spot_img
spot_img
spot_img
सुशांत सिंह राजपूत आज बेशक हमारे बीच नहीं हैं ,लेकिन अपने शानदार अभिनय से उन्होंने दर्शकों दिलों में जो खास जगह बनाई है, उसका मुरीद आज भी हर कोई है। युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से हैं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और शानदार अभिनय की बदौलत कम समय में वह मकाम हासिल किया जिसका सपना हर स्ट्रगलिंग एक्टर देखता हैं।
सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी,1986 को बिहार में हुआ था। आज संपूर्ण बिहार अपने चहेते अभिनेता का जन्मदिन मना रहा है।  अपनी प्रारंभिक शिक्षा पटना के सेंट कैरेंस हाई (b’day special 21 january; late actor sushant singh rajpoot) स्कूल से लेने के बाद आगे की पढ़ाई  के लिए वह दिल्ली आ गए और  दिल्ली के कुलाची हंसराज माॅडल स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद सुशांत ने दिल्ली कॉलेज  ऑफ़ इंजिनयरिंग से  मैकेनिकल इंजिनयरिंग की पढ़ाई की। लेकिन इंजिनयरिंग में उनका मन नहीं लगा। संपूर्ण बिहार मना रहा अपने चहेते अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का बर्थडे स्पेशल  उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बैकअप डांसर के रूप में (Entire Bihar celebrating birthday special of its favorite actor Sushant Singh Rajput) की और कई फिल्मफेयर अवार्ड शो में अपने डांस का जलवा बिखेरा।
इसी दौरान सबसे पहले बालाजी टेलीफिल्मस की कास्टिंग टीम की नजर उन पर पड़ी। जिसके बाद सुशांत को टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘किस देश में है मेरा दिल’ में काम करने का मौका मिला और यहीं से सुशांत के अभिनय करियर की शुरुआत हुई। इसके बाद सुशांत को एकता कपूर के मशहूर धारवाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ में (Entire Bihar celebrating birthday special of its favorite actor Sushant Singh Rajput) अभिनय का मौका मिला। इस धारावाहिक में सुशांत द्वारा निभाए गए अपने किरदार मानव देशमुख से वे घर-घर की पसंद बन गए।
इसके बाद सुशांत ‘जरा नच के दिखा 2’ और ‘झलक दिखला जा 4’ जैसे डांसिग शोज के भी प्रतिभागी रहे हैं। साल 2013 में बड़े पर्दे पर प्रदर्शित हुई फिल्म ‘काय पो चे’ में सुशांत को मुख्य (b’day special 21 january; late actor sushant singh rajpoot) भूमिका में अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया। इसके बाद सुशांत कई फिल्मों में नजर आये  जिसमें शुद्ध देशी रोमांस,पीके,डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी,एम.एस.धोनी, द अनटोल्ड स्टोरी,केदारनाथ,छिछोरे आदि शामिल हैं।
अपने अभिनय ,सादगी और ख़ूबसूरत मुस्कान से लाखों (Entire Bihar celebrating birthday special of its favorite actor Sushant Singh Rajput) दिलों को जीतने वाले सुशांत सिंह राजपूत के चाहने वालों को बड़ा झटका उस वक्त लगा जब अचानक सबके सामने उनके सुसाइड करने की खबर सामने आई।
सुशांत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर पर सुसाइड कर लिया था। 15 जून को परिवार के मौजूदगी में  मुंबई में ही अंतिम संस्कार किया गया। उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ उनके निधन के (b’day special 21 january; late actor sushant singh rajpoot) बाद रिलीज हुई। सुशांत आज बेशक हमारे बीच नहीं है, लेकिन उन्होंने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के बीच अपनी वह छाप छोड़ी है,जिसे भूलना हर किसी के लिए (Entire Bihar celebrating birthday special of its favorite actor Sushant Singh Rajput) नामुमकिन हैं।
यह भी पढ़ें:  Bihar News| Begusarai News| Advocate Murder| कोर्ट जाने को तैयार बैठे वकील की दिन-दहाड़ हत्या, कुल्हाड़ी से सर किया कलम

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें