अप्रैल,19,2024
spot_img

दरभंगा-बहादुरपुर के ASI शराब के नशे में पहुंचे कोरोना मरीज के दाह-संस्कार में, गिरफ्तार, सस्पेंड

spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। बहादुरपुर थाने में पदस्थापित एएसआई रोहतास जिला के शिवसागर थाना क्षेत्र के सैदाबाद के उपेंद्र सिंह एक कोरोना संक्रमित मरीज के दाह-संस्कार में शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में उन्हें सिटी एसएपी योगेंद्र कुमार ने जांच के बाद सस्पेंड कर दिया है। (ASI posted at Bahadurpur police station arrested, suspended)

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | दुष्कर्म के दरिंदा Santosh Paswan को 20 साल की सजा, 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म में POCSO Act के Special Judge Pratima Parihar का कड़ा फैसला

जानकारी के अनुसार एएसआई को एकमी से भरौल जाने वाली सड़क पर ड्यूटी लगी हुई थी। जहां एक कोरोना संक्रमित मरीज का दाह संस्कार किया जाना था। उस दौरान वे शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए नजर आए। किसी व्यक्ति ने एएसआई के नशा में होने की बात सिटी एसपी को फोन से बताई।(ASI posted at Bahadurpur police station arrested, suspended)

 

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Baheri News | दरभंगा आ रही थी Samastipur से शराब...फिर Baheri police ने ये किया?

सिटी एसपी ने बहादुरपुर थानाध्यक्ष को नशा की जांच कराने को कहा। बहादुरपुर थाना का ब्रेथ एनेलाइजर मशीन खराब होने के कारण उनकी जांच लहेरियासराय थाना में की गई। जहां उनके शराब पीने की पुष्टि हुई।(ASI posted at Bahadurpur police station arrested, suspended)

 

इसके अलावा उनके यूरिन व ब्लड का भी सैंपल जांच के लिए डीएमसीएच में दिया गया। सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि आरोपी एएसआई के विरुद्ध एफआईआर कर ली गई है। उन्हें निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल बांड बनाकर जमानत पर छोड़ दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।(ASI posted at Bahadurpur police station arrested, suspended)

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें