अप्रैल,24,2024
spot_img

इंडियन बैंक पर धावा बोल गार्ड को चाकू मारा, बैंक से लूटे 69 लाख, ग्राहकों से भी लूट-पाट

spot_img
spot_img
spot_img

औरंगाबाद,देशज न्यूज।औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के जिनोरिया गांव के पास स्थित इंडियन बैंक की शाखा से सशस्त्र अपराधियों ने गुरुवार की दोपहर हथियारों के बल पर 69 लाख रुपए लूट लिए। ।Armed criminals looted 69 lakh from the bank।

इस संबंध में बैंक अधिकारियों ने बताया कि बैंक खुलने के लगभग एक घंटे के बाद आधा दर्जन अपराधी दो बाइक से इंडियन बैंक की जिनोरिया शाखा के पास पहुंचे। वहां उन्होंने गेट पर तैनात गार्ड पर हमला कर दिया। उसके सिर और हाथ में चाकू मार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।।Armed criminals looted 69 lakh from the bank।

इंडियन बैंक पर धावा बोल गार्ड को चाकू मारा, बैंक से लूटे 69 लाख, ग्राहकों से भी लूट-पाटगार्ड के पास जो राइफल थी उसे भी छीन कर तोड़ दिया। गार्ड पर नियंत्रण के बाद अपराधी बैंक के अन्दर घुसे और हथियारों के बल पर सभी बैंक कर्मियों और ग्राहकों को कवर कर लिया।।Armed criminals looted 69 lakh from the bank।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Benipatti News| पहले चोरी, फिर बाइक-साइकिल-सामान काटकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 शातिर धराया, चोरी के सामान बरामद, बेनीपट्टी पुलिस की बड़ी सफलता

 

अपराधियों ने बैंक प्रबंधक की पिटाई कर उससे सेफ की चाबी छीन ली तथा वहां 59 लाख रुपए निकाल लिए. इसके बाद कैश काउंटर से भी लुटेरों ने 10 लाख रूपए लूट लिए. बताया जाता है कि बैंक के अंदर मौजूद एक ग्राहक से भी लगभग  60 हज़ार रु  लूट लिए गए हैं। लूट को अंजाम देने के बाद अपराधी बैंक कर्मियों और ग्राहकों के मोबाइल भी लूट कर ले गए।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी पंकज कुमार और दाउदनगर एसडीपीओ राजकुमार तिवारी सहित अन्य लोग बैंक पहुंचे. बैंक प्रबंधक तथा अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। ।Armed criminals looted 69 lakh from the bank।

यह भी पढ़ें:  Madhubani news। Jhanjharpur news। NH 57 पर Virpur से Darbhanga जा रहा मक्का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, Supaul के चालक की मौत, खलासी नाजुक, Read Now

 

पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि बैंक अधिकारियों ने 69 लाख रुपए लूटे जाने की बात कही है. बैंक प्रबंधक के बयान पर दाउदनगर थाणे में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।  अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ।Armed criminals looted 69 lakh from the bank।

यह भी पढ़ें:  Bihar News: 5 दिनों तक...हाय गर्मी...! HOT-DAY जैसे हालात

 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ लुटेरे बैंक के बाहर भी खड़े हो कर निगरानी कर रहे थे जिनकी संख्या चार थी। पुलिस का मानना है की कोई संगठित गिरोह इस काण्ड में संलिप्त है जिसकी पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। मोबाइल टावर लोकेशन भी तलाशी जा रही है।।Armed criminals looted 69 lakh from the bank।इंडियन बैंक पर धावा बोल गार्ड को चाकू मारा, बैंक से लूटे 69 लाख, ग्राहकों से भी लूट-पाट

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें