मार्च,29,2024
spot_img

पटना में 4 साल की बच्ची के सामने 14 साल की लड़की की घर में घुसकर हत्या

spot_img
spot_img
पटना, देशज न्यूज।राजधानी पटना के जक्कनपुर में 14 साल की लड़की को घर में घुसकर हत्या कर दी। यह घटना जक्कनपुर के जयप्रकाश नगर की है। लड़के ने गुरुवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे के बीच चार साल की बच्ची के सामने (A 14-year-old girl in front of a 4-year-old girl in Patna sneaked into her house) इस घटना को अंजाम दिया। मृतक की पहचान अंशु कुमारी के रुप में हुई है।
बच्ची के हल्ला हंगामा करने से पहले ही लड़का वहां से फरार हो गया। अंशु मैट्रिक की छात्रा थी। घटना से कुछ देर पहले ही मृतक की मां उसका मैट्रिक एडमिट कार्ड लाने अपने मायके नालंदा के (14-year-old girl entered and killed in Patna) चंडी जा रही थी और  उसके पिता भी काम पर निकल चुके थे।
अंशु मैट्रिक परीक्षा की सेंटअप कैंडिडेट थी। उसने मैट्रिक परीक्षा का फॉर्म अपने नानीघर चंडी से भरा था, लेकिन परीक्षा की तैयारी पटना में रहकर कर रही थी। पश्चिमी जयप्रकाश नगर में उसका (A 14-year-old girl in front of a 4-year-old girl in Patna sneaked into her house) पूरा परिवार किराया के मकान पर रहता है। गुरुवार की अंशु की मां सुबह एडमिट कार्ड लाने बस से चंडी निकली और इधर अंशु अपने भाई की ससुराल में सब्जी पहुंचाने निकल गई।
परिजनों ने बताया कि भाई की ससुराल में किसी की मौत के कारण छुतका था, इसलिए वहां से सब्जी पहुंचाकर अपनी भतीजी के साथ अंशु घर लौटी ही थी उसी दौरान आरोपी उसे मारकर (A 14-year-old girl in front of a 4-year-old girl in Patna sneaked into her house) भाग गया। अंशु के पिता मिथिलेश राम मजदूरी करते हैं। वह 3 लड़की में सबसे छोटी थी। एक भाई है, लेकिन वह अपनी ससुराल में रहता है। 2 बहनों की शादी हो चुकी है। (14-year-old girl entered and killed in Patna)  वो चार-पांच दिनों से कोचिंग नहीं गई थी।
यह भी पढ़ें:  Jammu-Kashmir Accident News | Bihar News | जम्मू-कश्मीर में 300 फीट गहरी खाई में गिरी कैब, बिहार के 9 मजदूरों समेत 10 लोगों की मौत

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें