मई,8,2024
spot_img

कोसी की मुख्यधारा में 90 बोरी मक्का, 2 बाइक समेत बारह नाव सवार लोग डूबे

spot_img
spot_img
spot_img
सहरसा, देशज न्यूज। सहरसा जिले के सलखुआ अंचल क्षेत्र में कोसी नदी की मुख्यधारा में सोमवार की दोपहर बाद मक्के  से लदी नाव बगेवा घाट के समीप डूब गई। नाव पर करीब 90 बोरी मक्का, दो बाइक सहित करीब एक दर्जन लोग सवार थे। (90 sacks drowned in Mecca in Kosi river, passenger passenger) ग्रामीणों ने एक बच्चा सहित एक महिला को बचा लिया। बाकी  लोग तैरकर बाहर निकल गए।
जानकारी के मुताबिक, नाव कोसी के दियारा क्षेत्र फरकिया के चानन-सिसवा घाट के उस पार से इस पार (90 sacks drowned in Mecca in Kosi river, passenger passenger) बगेवा घाट आ रही थी। कोसी नदी की तेजधारा में नाव का संतुलन बिगड़ गया। इससे नाव बगेवा घाट के समीप ही डूब गई।
नाव पर (90 sacks drowned in Mecca in Kosi river, passenger passenger) किसान पिंटू महतो के 40 बोरे, विनोद महतो के 51 बोरे मक्का के अलावा पूर्व सरपंच जय कुमार चौधरी तथा उदय कुमार चौधरी की बाइक के अलावे एक दर्जन लोग सवार थे। नाव चानन निवासी जय कुमार चौधरी की बतायी जाती है।
नाव कोसी नदी की धारा में डूबकर लापता हो गई। प्रशासन की ओर से सख्ती के बावजूद जिले में गैर पंजीकृत दर्जनों नावें अवैध रूप से बेरोक—टोक चलायी जाती हैं। अगर प्रशासन सतर्क नहीं होगा तो अवैध रूप से नावों का (90 sacks drowned in Mecca in Kosi river, passenger passenger) परिचालन होते रहेगा।
कोसी का दुरूह क्षेत्र रहने के कारण लोगों का मुख्य सवारी नाव व घोड़े पर ही निर्भर रहना मजबूरी है। घटना की सूचना पर सलखुआ बीडीओ प्रेम कुमार ने बगेवा घाट (90 sacks drowned in Mecca in Kosi river, passenger passenger) पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें:  Bihar News|Bhagalpur Crime News| मकान मालिक की बेटी से अवैध संबंध, युवा ठेकेदार को अगवा कर, कार में जिंदा जलाया, जंगल में जली कार से मिली लाश

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें